Half Love Half Arranged 2 Review: काफी मजेदार और रिलेटेबल है लव डेटिंग और शादी की बात करती ये सीरीज
Half Love Half Arranged 2 Review: मानवी गगरू और करण वाही की सीरीज 'हाफ लव हाफ अरेंज 2' बीते दिन 15 नवंबर को रिलीज हो चुकी है. तो चलिए जानते हैं ये सीरीज कैसी है.
सिमरप्रीत सिंह
मानवी गगरू, करन वाही
अमेजन, MX player
Half Love Half Arranged 2 Review: ये सीरीज शुरू हुई और मुझे लगा ये तो फिर वही पुरानी कहानी बना दी, पहला सीजन हाफ ही अच्छा था ये शायद हाफ भी नहीं लेकिन जल्द ही लगा कि ये तो काफी मजेदार है. इस सीरीज से आज की जेनरेशन ही नहीं पुरानी जेनरेशन भी रिलेट करेगी. ये सीरीज आपको काफी हंसाएगी भी. एक दम हल्के फुल्के में ये सीरीज बहुत सारा एंटरटेनमेंट दे जाती है
कहानी - मानवी गगरू यानी रिया को पता चल चुका है कि उसके बॉयफ्रेंड जोगी यानी करन वाही की शादी भी हो चुकी है और उसकी एक बेटी है. उनके घर एक पुराना रिश्तेदार ऋत्विक धनजानी यानी वेद रहने आ जाता है. रिया और जोगी को क्या जोगी की बेटी अपनाएगी, रिया के करियर का क्या होगा, वेद क्या करने आया है? इन सारे सवालों का जवाब जानने के लिए अमेजन MX player पर देखिए ये सीरीज.
कैसे है सीरीज - ये सीरीज वो काम अच्छे से करती है जिसके लिए हम सीरीज देखते हैं, वो है एंटरटेनमेंट. सीरीज की शुरुआत थोड़ी रेगुलर सी लगती है. लव ट्राएंगल टाइप मामला लगता है लेकिन फिर चीजें इससे आगे निकलती हैं.
सीरीज आपको खूब हंसाती है. मेन कास्ट के साथ साथ सपोर्टिंग कास्ट भी कमाल का काम करती है. एक भी किरदार फालतू नहीं लगता. आप इस सीरीज से रिलेट करते है. इसमें करियर की बात है, इश्क की, डेटिंग की, शादी की, रिश्तों की सबकी बात है. ये सीरीज आपसे बड़े मजेदार तरीके से काफी कुछ कह जाती है.
एक्टिंग - मानवी गगरू ने कमाल का काम किया है. एक तो वो रेगुलर हीरोइनों जैसी लगती नहीं हैं. अलग लगती हैं और अपनी एक्टिंग से वो आपसे इस तरह से रिलेट करती हैं कि आपको ये रिया अपने आसपास की कोई लड़की लगती है. करन वाही ने कमाल का काम किया है. हालांकि उनके किरदार को और स्पेस और डेप्थ दी जा सकती थी लेकिन वो काफी इंप्रेस करते हैं.
ऋत्विक धनजानी को देखकर शुरू में लगा कि वो गोविंदा की कॉपी कर रहे हैं, जिस घर में रहने आए वहां के लोगों के लिए खाना बनाकर उनका दिल जीत रहे हैं लेकिन उनका किरदार इससे आगे बढ़ता है और वो आपको काफी इंप्रेस करते हैं.
रिया की बहन बनी सिया यानी भव्या ग्रोवर ने कमाल का काम किया है. उनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है. भव्या को अगर मौका मिले तो वो कमाल का काम कर सकती हैं. ग्रुशा कपूर बुआ के किरदार में रंग जमा देती हैं.
सुप्रिया शुक्ला का काम हमेशा की तरह शानदार है, श्रुति जॉली ने भी काफी अच्छा काम किया है. बाकी को सारी कास्ट काफी जबरदस्त है
डायरेक्शन - सिमरप्रीत सिंह का डायरेक्शन काफी अच्छा है, शुरू में उन्हें थोड़ा और मसाला डालना चाहिए था लेकिन कुल मिलाकर वो अच्छी सीरीज बना गए.
कुल मिलाकर ये सीरीज देखिए, मजा आएगा.
ये भी पढ़ें -लखनऊ में हो रही देव सिंह-ऋचा दीक्षित की ‘दशहरा’ की शूटिंग, एंटरटेन करने के साथ खास मैसेज देगी फिल्म