Khoj Review: शानदार, जबरदस्त, एंटरटेनिंग मिस्ट्री थ्रिलर, शारिब हाशमी जैसे टैलेंट को अच्छे से खोज निकाला इस सीरीज ने
Khoj Review: ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर शारिब हाशमी की सीरीज खोज आज से स्ट्रीम हो रही है. अगर आप सीरीज देखना चाहते हैं तो पहले ये रिव्यू पढ़ लीजिए. मिस्ट्री थ्रिलर के बारे में कुछ खास पता चलेगा
प्रबल बरुआ
शारिब हाशमी, अनुप्रिया गोयंका,
Zee 5
Khoj Review: शारिब हाशमी कमाल के एक्टर हैं, एक सीन में भी आ जाएं तो छाप छोड़ जाते हैं. फैमिली मैन के जेके हैं, लेकिन ये सीरीज उन्हें श्रीकांत तिवारी बनाती है. उन्हें वो देती है जो वो डिजर्व करते हैं. ओटीटी का सबसे बड़ा फायदा यही हुआ है कि टैलेंट को वैल्यू दी गई है. परफॉमर्स को अहम रोल दिए गए हैं.
अब तक जिन्हें हीरो का दोस्त बनाया जाता था उन्हें लीड रोल दिए जा रहे हैं और इस वेब सीरीज ने भी शारिब जैसे कमाल के टैलेंट को कायदे से खोज निकाला है. और शारिब की कमाल की एक्टिंग की वजह से ही ये सीरीज इतनी शानदार, जबरदस्त और एंटरटेनिंग बन पाई है.
कहानी
वेद खन्ना यानि शारिब हाशमी की पत्नी कहीं खो जाती है. वो पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाने जाते हैं, लेकिन दो दिन बाद पत्नी मीरा खन्ना यानी अनुप्रिया गोयंका लौट आती हैं. लेकिन शारिब कहते हैं ये तो उनकी पत्नी हैं ही नहीं, शारिब की बेटी भी कहती हैं कि यही उनकी मां हैं.
बाकी सारे सबूत बताते हैं कि यही शारिब की पत्नी है लेकिन शारिब को अपनी पत्नी की खोज है. कहां है उनकी पत्नी, क्या है ये राज, ये आपको जी 5 पर 7 एपिसोड की सीरीज में देखना होगा. हर एपिसोड करीब 25 मिनट का है और काफी एंगेजिंग है.
कैसी है ये सीरीज?
ये सीरीज शुरू से ही आपको बांध लेती है. कहानी कहीं स्लो नहीं पड़ती. आप जानना चाहते हैं कि आगे क्या होगा. हर थोड़ी देर में एक नया ट्विस्ट आपका इंतजार करता है, आप जो सोचते हैं वैसा नहीं होता, कुछ ना कुछ ऐसा होता है जो आपको झटके देता है रहता है.
सीरीज को बेवजह लंबा नहीं खींचा गया और ये इस सीरीज की सबसे खास बात है. आपको पता भी नहीं चलता और एक के बाद एक सारे एपिसोड खत्म हो जाते हैं. आपको इंतजार रहता है कि एंडिंग क्या होगी, सस्पेंस क्या होगा और इसी वजह से आप एक ही बार में ये सीरीज देख जाते हैं.
एक्टिंग
शारिब हाशमी ने कमाल का काम किया है, यहां उनके रोल में कॉमिक टच बिल्कुल नहीं है, उनका किरदार एक वकील का है जो सीरियल है. अपने रोल में शारिब ने जान डाल दी है, अपनी बेटी के लिए उनका प्यार, अपनी पत्नी के लिए उनकी तड़प, शारिब ने हर मोड को परफेक्ट तरीके से निभाया है. उन्हें सीरीज के लीड के तौर पर देखकर अच्छा लगा क्योंकि वो ऐसा काम डिजर्व करते हैं.
अनुप्रिया गोयंका का काम काफी शानदार है, वहीं इस सीरीज में भूचाल लाती हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस में एक करिश्मा है जो दर्शकों को अपनी तरफ खींचता है. आमिर दल्वी ने पुलिसवाले के रोल में जान डाल दी है, वो शारिब से कहते हैं कि जब तक तुम्हारा रोगन जोश पकेगा हम तुम्हारी बीबी वो ढूंढ लाएंगे और ढूंढ भी लाते हैं.
शारिब की बेटी बनी इबादत हुसैन ने भी अच्छा काम किया है. उनकी क्यूटनेस आपका दिल जीत लेती है. कृति गर्ग ने अच्छा काम किया है.रवीरा भारद्वाज ने भी अपने रोल को जस्टिफाई किया है.
डायरेक्शन प्रबल बरुआ का डायरेक्शन अच्छा है. उन्होंने सीरीज को काफी ग्रिपिंग बनाया है. जबरदस्ती के लंबे सीन नहीं डाले और हर थोड़ी देर में कुछ ना कुछ ऐसा डाला कि दर्शक स्क्रीन से चिपका रहे.
कुल मिलाकर ये अच्छी सीरीज है जो आप देख सकते हैं.
रेटिंग -3.5 स्टार्स
और पढ़ें: किरण राव से लेकर एकता कपूर तक, इन फीमेल प्रोड्यूसर्स ने साल 2024 अपने काम से किया सिनेमा पर राज