Maamla Legal Hai Review: ना कोई चीप जोक, ना इरोटिक कॉमेडी...जैसी फैमिली कॉमेडी ऑनस्क्रीन होनी चाहिए वैसी ही कॉमेडी के साथ नेटफ्लिक्स पर सीरीज आ गई है नाम है 'मामला लीगल है'. नेटफ्लिक्स जाना तो ज्यादातर बढ़िया और सस्पेंस शोज के लिए जाता है लेकिन इस बार प्लेटफॉर्म कॉमेडी कोर्टरूम ड्रामा सीरीज ले आया है.


कहानी 
प्लॉट की बात करें तो दिल्ली के पटपड़गंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की कहानी है. कैसे कोर्ट में वकील और बाकी कर्मचारी अपना काम करते हैं और उसके साथ ही हर किसी की पर्सनल लाइफ में क्या कुछ चल रहा है. कैसे यहां के वकील न्याय और इज्जत के लिए अटपटे केस लड़ते हैं. कहानी काफी मजेदार है. जो केस सीरीज में दिखाए गए हैं वो सच्ची घटनाओं पर बेस्ड हैं कैसे कोर्ट में कई अटपटे केस वाकई में आते हैं. कुल 8 एपीसोड की ये वेब सीरीज है.


कैसी है फिल्म
एक्टिंग की बात करें तो हर एक एक्टर ने बिलकुल एफर्टलेस परफॉर्मेंस दी है. चाहे वो रवि किशन हों, निधि बिष्ट या कोई और एक्टर. रवि किशन ने काफी इंप्रेसिव काम किया है. वहीं निधि बिष्ट की कॉमिक टाइमिंग भी लाजवाब है. 


एक्टिंग
कास्ट की बात कर लें तो 'मामला लीगल है' में आपको रवि किशन ने वकील वीडी त्यागी का रोल निभाया है. इसके साथ यशपाल शर्मा भी वकील के तौर पर नजर आएंगे. सीरीज में निधि बिष्ट, अनंत जोशी के साथ कई और एक्टर्स देखने को मिलेंगे. 


डायरेक्शन
राहुल पांडे ने सीरीज को डायरेक्ट किया. फिल्म का डायरेक्श सिंपल और सटीक है. क्योंकि सीरीज को TVF के एक्स-मेकर्स ने बनाया है तो आपको TVF वाला टच इसमें देखने को मिलेगा.


म्यूजिक
फिल्म का म्यूजिक काफी अच्छा है. सीन के बीच आने वाले गानों से लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक दोनों ही आपको याद दिलाते हैं की आप दिल्ली पर बनी सीरीज देख रहे हैं. कुल मिलाकर ये एक क्लीन कॉमेडी ड्रामा सीरीज है. बिना किसी नॉनवेज जोक के सीरीज आपको हंसाने में कामयाब होगी.


और पढ़ें: Anant-Radhika Pre Wedding: इन सितारों ने मिस कर दी रिहाना की परफॉर्मेंस, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में जाकर भी नहीं देख सके पॉप सिंगर की लाइव झलक