The Legend Of Hanuman Season 5 Review: दीवाली पर पूरे परिवार के साथ देखिए शरद केलकर और दमनदीप सिंह का ये शानदार शो
The Legend Of Hanuman Season 5:द लीजेंड ऑफ हनुमान के अब तक चार सीजन आ चुके हैं. वहीं पांचवां सीजन भी रिलीज हो गया है. देखने से पहले इस शो का रिव्यू पढ़ लें.
जीवन जे कांग, चारुवी अग्रवाल और नवीन जॉन
शरद केलकर और दमनदीप सिंह बग्गन (वॉइस आर्टिस्ट के रूप में)
डिज्नी प्लस हॉटस्टार
The Legend Of Hanuman Season 5 Review: ओटीटी पर अक्सर लोग ऐसे कंटेंट की तलाश में रहते हैं जो परिवार के साथ देखा जा सके, तो लीजिए दीवाली की छुट्टियों में आपके लिए ये इंतजाम डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने कर दिया है, द लीजेंड ऑफ हनुमान का पांचवां सीजन आ गया है, श्रीराम के अयोध्या आगमन की खुशियों के साथ साथ आप इस शो का भी मजा ले सकते हैं, दमदार आवाजों और शानदार एनिमेशन वाला ये शो देखकर आपको काफी मजा आएगा.
कहानी
ये तो आपको पता ही है कि ये कहानी रामायण और हनुमान की है, इसका पहला सीजन साल 2021 में आया था, और तब से ये कहानी धीरे धीरे आगे बढ़ रही है, पांचवें सीजन में कहानी आगे बढ़ती है, माता सीता लंका में हैं, प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान उन्हें ढूंढ रहे हैं.आगे क्या क्या होता है यही इस सीजन में आपको देखने को मिलेगा. इस सीजन में 6 एपिसोड रिलीज किए गए हैं और हर एपिसोड 20 से 25 मिनट का है.
कैसी है ये सीरीज
ये सीरीज मजेदार है, एनिमेशन कमाल का है, रावण की लंका को भव्य तरीके से दिखाया गया है. जंगल से लेकर पाताल लोक तक का एनिमेशन शानदार तरीके से बनाया गया है. हनुमान के किरदार को आवाज दी है दमनदीप सिंह बग्गा ने और उनके डायलॉग कमाल के हैं. रावण के किरदार को आवाज दी है बाहुबली की आवाज शरद केलकर ने और उनकी आवाज तो वैसी है दुनिया की सबसे बेहतरीन आवाजों में से एक है. एनिमेशन में वो एक अलग ही जान डाल देते हैं. इस सीरीज का सबसे हाई प्वाइंट शरद केलकर की आवाज ही है. ग्राफिक्स इंडिया ने एनिमेशन पर काफी मेहनत की है, किसी भी चीज को हल्के में नहीं लिया गया. बच्चों को तो ये सीरीज काफी पंसद आने वाली है.
कुल मिलाकर ये सीरीज साफ सुथरी और पूरे परिवार के साथ आप इसे एन्जॉय कर सकते हैं. बच्चों को रामायण की कहानी भी पता चलेगी और पूरे परिवार का मनोरंज भी होगा.
ये भी पढ़ें: प्यार के लिए शोबिज छोड़ने को तैयार थीं रवीना टंडन, फिर इस एक्टर के धोखे ने बदला फैसला