Dehati Disco Review: भोले की भक्ति करते शख्स की कहानी है 'देहाती डिस्को', Ganesh Acharya की एक्टिंग है डल, Ravi Kishan ने दिखाया दम
Dehati Disco Movie: आजकल सबको एक्टिंग करनी है..स्टार किड्स को भी ...डायरेक्टर को भी..प्रोड्यूसर को भी और कोरियग्राफर को भी लेकिन क्यों करनी है देहाती डिस्को देखते हुए आपको यही महसूस होता है.
मनोज शर्मा
गणेश आचार्य, रवि किशन, सक्षम शर्मा, मनोज जोशी, रेमो डिसूजा
Ravi Kishan And Ganesh Acharya Movie Dehati Disco Review In Hindi: इस फिल्म की कहानी एक गांव की है, जिसका नाम शिवपुर है. इस गांव के महंत अपने बेटे गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) को इसलिए गांव से निकाल देते हैं, क्योंकि वो डांस करता है और इस गांव में डांस करना अभिशाप माना जाता है, लेकिन फिर सालों बात एक डांस कॉम्पिटिशन के दौरान गणेश (Ganesh) और उनके बेटे समक्ष शर्मा (Saksham Sharma) के डांस की वजह से ही गांव की इज्जत बच पाती है. देसीपन को इस कहानी के जरिए शानदार तरीके से प्रमोट किया गया है. फिल्म में अपने गांव की मिट्टी से प्यार दिखाया गया है. भगवान शिव की भक्ति दिखाई गई है. इतना ही नहीं बल्कि बाप बेटे का खूबसूरत रिश्ता दिखाया गया है. लेकिन कहानी फिर भी आपको दमदार नहीं लगेगी. फिल्म देखने के बाद ऐसा महसूस होगा कि ये सब काफी पुराना है.
एक्टिंग- गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) कमाल के कोरियोग्राफर हैं, लेकिन इस फिल्म में उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि अगर वो किसी और हीरो को फिल्म में लेते तो शायद बात ही कुछ और होती. दिक्कत यही है कि गणेश को एक हीरो के तौर पर पचा पाना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि गणेश ने अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी है. गणेश के बेटे के किरदार में सक्षम शर्मा ने कमाल का काम किया है.. ये बच्चा अपनी पहली ही फिल्म में आपका दिल जीत लेता है. डांस और एक्टिंग दोनों में समक्ष अच्छे लगते हैं. रवि किशन (Ravi Kishan) कमाल के एक्टर हैं और यहां भी वो गणेश के भाई के किरदार में जमे हैं. बाकी किरदारों का काम भी ठीक ठाक है.
ये भी पढ़ें:- Anek Review: Ayushmann Khurrana ने इस बार किया हिम्मतवाला काम, Anubhav Sinha की ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए?
कमी- फिल्म काफी पुरानी सी लगती है. आपको देखकर ऐसा लगेगा कि जैसे आप कोई 20 साल पुरानी फिल्म देख रहे हों. अगर ये फिल्म तब आई होती तो शायद अच्छी लगती, लेकिन आज के दौर में ये आपको एंटरटेन नहीं कर पाएगी. जैसा डांस इसमें दिखता है वैसा हम हर वीकेंड रिएलिटी शोज में देखते हैं, जैसा एक्शन दिखता है वो बासी लगता है. हां ये फिल्म भोले की भक्ति सिखाती है..गांव से प्यार सिखाती है और सक्षम शर्मा (Saksham Sharma) जैसे क्यूट बच्चे से आपकी मुलाकात करवाती है.
ये भी पढ़ें:- Prithviraj से डेब्यू करने जा रहीं Manushi Chhillar का खुलासा, कहा- नहीं करना चाहती थीं फिल्मों में काम