Hanuman Review: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले हनुमान जी को पर्दे पर देखकर कह उठेंगे- जय श्री राम
Hanuman Review: फिल्म 'हनुमान' का रिव्यू सामने आ चुका है. जिसके अनुसार फिल्म में तेजा सज्जा ने हनुमान का दमदार किरदार निभाया है और बाकी स्टार्स ने भी बेहतरीन काम किया है.
![hanuman review Prasanth verma directed Teja Sajja movie check first review here Hanuman Review: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले हनुमान जी को पर्दे पर देखकर कह उठेंगे- जय श्री राम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/fd88331cfc92aee3191feb4bc7b19eb31704974036652276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Prasanth Verma
Teja Sajja, Amritha Ayer, Varlakshmi Sarathkumar
Hanuman Review: जय श्री राम, माहौल राम मय है. 22 तारीख को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में पर्दे पर दुनिया के के पहले सुपरहीरो और सबसे बड़े राम भक्त हनुमान जी से जुड़ी की कहानी आई है और ये कहानी बहुत जबरदस्त है. साउथ की ये फिल्म वाकई कमाल बनी है
ये है फिल्म की कहानी
एक गांव संकट में है. गांववालों पर अत्याचार हो रहे हैं. उन्हें अत्याचार से बचाने वाला कोई चाहिए. ऐसे में गांव के ही एक आम लड़के हनुमान को एक मणि मिलती है जिसमे हनुमान जी को शक्तियां हैं लेकिन ये मणि सिर्फ दिन में अपनी शक्ति दिखा पाती है.साथ ही यहां एक विलेन भी है जिसे दुनिया का सबसे बड़ा सुपरहीरो बनना है. ये दोनों कहानियां कहां मिलती हैं और कैसे हनुमान जी जीतते हैं. ये देखने थिएटर जरूर जाइएगा
कैसी है फिल्म –
इस फिल्म को शानदार तरीके से बनाया गया है. ये फिल्म एक सुपरहीरो की कहानी से शुरू होती है और फिर इसमे हनुमान की एंट्री होती है. इसके बाद कई ट्विस्ट आते हैं जो फिल्म में दिलचस्पी बनाए रखते हैं. बीच बीच में कई कमाल के सीन आते हैं. कमाल की एनिमेशन दिखती है. हनुमान जी का ऐसा अवतार दिखता है जो हनुमान जी के भक्तों के लिए बेहद खास है. क्लाइमेक्स जबरदस्त है.बच्चों को ये फिल्म काफी पसंद आने वाली है और हनुमान की के भक्तों को तो ये कमाल की लगेगी.film में इमोशन का लड़का भी अच्छे से डाला गया है.कहानी को बड़े दिलचस्प तरीके से शानदार vfx के साथ पेश किया गया है.
एक्टिंग - Hanuman के किरदार में तेजा सज्जा ने कमाल का काम किया है. वो अपने किरदार के साथ इंसाफ करते हैं. वो टिपिकल साउथ इंडियन हीरो से भी ज्यादा टिपिकल लगते हैं. गुंडों को उड़ा डालते हैं और गाडियां नहीं बुल्डोजर उड़ाते हैं और सब अच्छा लगता है क्योंकि उनके पास हनुमान जी की शक्तियां हैं. Amritha ayer ने मीनाक्षी के किरदार में अच्छा काम किया है. सुपरहिरो फिल्म में भी वो अपना असर छोड़ जाती हैं. Varlakshmi Sarathkumar ने हनुमान की बहन के किरदार में जान डाल दी है. वो फिल्म मैं एक इमोशन लाती हैं और अलग से एक छाप छोड़ जाती हैं.
डायरेक्शन- Prasanth Verma का डायरेक्शन सटीक है. इमोशन भक्ति पावर सबका बैलेंस उन्होंने अच्छे से बनाया है
म्यूजिक - Film का म्यूजिक इसे और दमदार बनाता है.जब हनुमान चालीसा आती है तो माहौल पूरा भक्तिमय हो जाता है
Vfx काफी अच्छे हैं. देखकर मजा आ जाता है. हनुमान जी को जिस तरह से पेश किया गया है दिल खुश हो जाता है. साथ ही Cinematograogy काफी शानदार है और film के हाई पॉइंट्स में से एक है
कुल मिलाकर ये फिल्म देखने लायक है
रेटिंग - 5 में से 3.5 स्टार
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)