कोरोना संक्रमण से जुड़ी राहत की खबर, दस राज्यों में ठीक होने की दर 70 फीसदी से ज्यादा हुई
देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दस राज्यों में संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है.
![कोरोना संक्रमण से जुड़ी राहत की खबर, दस राज्यों में ठीक होने की दर 70 फीसदी से ज्यादा हुई 10 states have more than 70% recovery rate ann कोरोना संक्रमण से जुड़ी राहत की खबर, दस राज्यों में ठीक होने की दर 70 फीसदी से ज्यादा हुई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/28041923/WhatsApp-Image-2020-07-27-at-10.37.23-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 25 लाख के पार हो गई है. भारत में अब कोरोना संक्रमित कुल 25,26,192 मरीज हैं, जिसमें में से 49,036 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 65,002 नए मामले आए, 996 मरीजों की मौत हुई और 57,381 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं इस संक्रमण से अब तक 18,08,936 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
देश में लगातार रिकवरी रेट बढ़ रहा है, वहीं मृत्यु दर घट रही है. देश में रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 71.60% हो गई है, वहीं मृत्यु दर 1.94% हो गई है. वहीं एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है उनकी दर भी घट कर 26.45% हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए आंकड़ों के मुताबिक - 23 जुलाई को भारत में 7,82,607 मरीज संक्रमण से ठीक हुए थे और रिकवरी रेट 63.18% था. - 27 जुलाई को भारत में 9,17,568 मरीज संक्रमण से ठीक हुए थे और रिकवरी रेट 63.92% हो गई. - 31 जुलाई को भारत में 10,57,805 मरीज संक्रमण से ठीक हुए थे और रिकवरी रेट 64.54% हो गई. - 5 अगस्त को संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 12,82,215 हो गई और रिकवरी रेट बढ़कर 67.19% हो गया.
इस बीच एक और राहत की बात है कि देश में 10 से ज्यादा राज्य ऐसे हैं, जहां रिकवरी रेट 70 फीसदी से ज्यादा है. ये रिकवरी रेट राष्ट्रीय दर से ज्यादा है. इन दस राज्यों में रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 70 फीसदी से ज्यादा है. ये राज्य हैं, - दिल्ली में 89.87% - हरियाणा में 83.64% - तमिलनाडु में 81.62% - गुजरात में 77.53% - मध्य प्रदेश में 74.70% - पश्चिम बंगाल में 73.25% - राजस्थान में 72.84% - तेलंगाना में 72.72% - ओडिशा में 71.98% - जम्मू कश्मीर में 71.62%
इन दस राज्यों में कुछ वो राज्य भी जहां लगातार केस बढ़ रहे थे और पीएम मोदी ने हाल में इन राज्यों के सीएम के साथ बैठक की थी. देश में लगातार ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या एक्टिव केस के बीच लगातार अंतर बढ़ता जा रहा है. इन दोनों के बीच 11,40,716 का अंतर है.
भारत में 1,465 लैब में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं, जिसमें से 968 सरकारी और 497 निजी लैब हैं. इन लैब में अब तक कुल 2,85,63,095 सैंपल टेस्ट हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 8,68,679 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)