मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. अब बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी इसकी चपेत में आ रहे हैं. पिछले 48 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के 278 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना से संक्रमित महाराष्ट्र पुलिस जवानों की संख्या कुल 1666 हो गई है.


1666 में से अबतक 473 पुलिसकर्मी इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. जबकि 16 की जान चली गई है. इस वक्त महाराष्ट्र में 1177 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र पुलिस ने 823 लोगों को उनके साथ बदतमीजी या मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस दौरान 86 पुलिसवालें घायल भी हो गए. इसके अलावा प्रदेश में 41 हेल्थकेयर ऑफिशियल्स पर हमला करने के मामले दर्ज किए गए हैं. लॉकडाउन नियम के उल्लंघन के आरोप में 22,543 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 69,046 गाड़ियां सीज की गई और 5,19, 63,497 रुपये जुर्माना वसूला गया है.

देश में पहली बार 24 घंटे में कोरोना के 6088 मरीज बढ़े, 148 की मौत
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या एक लाख 18 हजार 447 पर पहुंच गयी है. इस वायरस से मरने वालों की संख्या अब तीन हजार 583 हो गयी है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 6088 नये मामले सामने आये हैं, जबकि इस बीमारी की वजह से 148 लोगों की मौत हुयी है. 3200 से अधिक लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है. इस बीमारी से अबतक ठीक होने वालों की संख्या 48 हजार 533 हो गयी है

देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्ट्र में ही हैं. महाराष्ट्र में अबतक 41,642 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 11,726 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 1454 लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में हुआ 21 बच्चों का जन्म, तीन की प्रसव के दौरान मौत

बंगाल: चक्रवात से हुए नुकसान का पीएम ने हवाई दौरे से लिया जायजा, सीएम ममता बनर्जी भी रहीं मौजूद