मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई 42 वर्षीय महिला की मेरठ के एक अस्पताल में मौत हो गई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. सब डिविजनल मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी ने बताया कि यहां खतौली शहर की रहने वाली महिला लंबे समय से बीमार थी और वह कोरोना से संक्रमित पाई गई थी. उसकी बुधवार शाम को मेरठ के सुभारती मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई.


इस बीच जिले के बेगराजपुर में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टरों के एक हॉस्टल को सील कर दिया गया है. छह रेजिडेंट डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है. उन्हें कोरोना के इलाज के लिए चिह्नित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


अधिकारी ने बताया कि बाकी के 70 से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज में उनके हॉस्टल के कमरों में पृथक किया गया है.


UP में 277 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या पहुंची 11610
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है. 277 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 11610 पहुंच गई. अभी तक इस संक्रमण 321 लोगों की मौत हो गयी है. हलांकि अभी तक इस वायरस 6971 ठीक होकर घर जा चुके हैं.


संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डा. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा 994, मेरठ 567, गौतमबुद्घ नगर 746, लखनऊ 482, कानुपर नगर 560, गजियाबाद 538, सहारनपुर 273, फिरोजाबाद 324, मुरादाबाद 275, वाराणसी 248, रामपुर 225, जौनपुर 301, बस्ती 244, बाराबंकी 187, अलीगढ़ 226, हापुड़ 198, बुलंदशहर 249, सिद्घार्थ नगर 164, अयोध्या 150, गाजीपुर 167, अमेठी 214, आजमगढ़ 161, बिजनौर 168, प्रयागराज 133, संभल 153, बहराइच 106, संत कबीर नगर 155, प्रतापगढ़ 91, मथुरा 113, सुल्तानपुर 105, गोरखपुर 148, मुजफ्फरनगर 137, देवरिया 138, रायबरेली 100, लखीमपुर खीरी 82, गोंडा 108, अमरोहा 75, अम्बेडकर नगर 94, बरेली 75, इटावा 96, हरदोई 126, महराजगंज 89, फतेहपुर 89, कौषाम्बी 50, कन्नौज 112, पीलीभीत 66, शामली 51, बलिया 60, जालौन 72, सीतापुर 44, बदायूं 48, बलरामपुर 47, भदोही 76, झांसी 64, चित्रकूट 65, मैनपुरी 95, मिर्जापुर 42, फरूखाबाद 60, उन्नाव 61, बागपत 119, औरैया 52, श्रावस्ती 47, एटा 53, बांदा 31, हाथरस 47, मऊ 62, चंदौली 39, कानपुर देहात 40, शाहजहांपुर 53, कासगंज 26, कुषीनगर 57, महोबा 24, सोनभद्र 15, हमीरपुर 15, ललितपुर में 3 पॉजटिव मरीज पाए गए हैं.


ये भी पढ़ें-


कोरोना अपडेट: देश में पहली बार एक दिन में 350 से ज्यादा मौतें, 3 लाख के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या
Coronavirus: दुनियाभर में 74 लाख लोग संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 1.34 लाख नए केस और 5 हजार से ज्यादा मौतें