69000 शिक्षक भर्ती: बचे हुए 36590 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर तक
69000 शिक्षक भर्ती में बचे हुए 36590 पदों पर भर्ती के लिए 2 से 4 दिसम्बर के बीच काउंसलिंग होगी. नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए बाद में सूचना जारी की जाएगी.
![69000 शिक्षक भर्ती: बचे हुए 36590 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर तक 69000 teachers recruitment: Counseling for appointment to the remaining 36590 posts from 2nd to 4th DecemberANN 69000 शिक्षक भर्ती: बचे हुए 36590 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर तक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/18171631/teacher.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग की 69 हज़ार सहायक अध्यापक भर्ती के बचे पदों के लिए 2 दिसंबर से कॉउंसलिंग होगी. बेसिक शिक्षा परिषद ने कॉउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. कॉउंसलिंग 2 से 4 दिसंबर तक 3 दिन चलेगी. हालांकि चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तारीख बाद में घोषित की जाएगी.
सहायक अध्यापकों की ये भर्ती पासिंग मार्क के विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फंसी थी. 18 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और उन अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला सुनाया जो 65 और 60 फीसदी पासिंग मार्क के पक्ष में थे. सरकार इस फैसले से पहले ही कोर्ट के अंतरिम फैसले पर इस भर्ती में से 31277 पदों पर नियुक्ति दे चुकी है. अब 2 से 4 दिसंबर की कॉउंसलिंग के बाद बचे हुए पदों पर 36,590 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी.
असल मे 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती में अनुसूचित जनजाति के 1133 योग्य अभ्यर्थी नही मिलने के कारण जून में 67,867 चयनित अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी की गई थी. लेकिम मामला कोर्ट में जाने के चलते तब भर्ती रुक गयी. हालांकि अब भर्ती का रास्ता साफ है. जल्द ही नियुक्ति पत्र वितरण की तारीख भी जारी की जाएगी.
यूपी की तरह हरियाणा में भी बनेगा लव जिहाद पर कानून, अनिल विज बोले- योगी सरकार जिंदाबाद बांदा: बीमा राशि हड़पने के लिए बेटों ने मां को कार से कुचला, दोनों को उम्र कैद![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)