सोना के भाव में उछाल, प्रति 10 ग्राम सोने के दाम में देखी गई 85 रुपये की तेजी
सोना के भाव में आज भी उछाल देखने को मिला. आज 85 रुपये की बढ़त के साथ सोने का दाम खुला. सोने का आज भाव 41535 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा तो वहीं चांदी 47600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिकी.
नयी दिल्लीः वैश्विक बाजार में सकारात्मक संकेतों के बीच सोने के दाम में उछाल देखने को मिले. बुधवार को सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोना के वायदा भाव में 85 रुपये की बढ़त हुई. इसका मतलब ये हुआ कि 0.21 प्रतिशत बढ़कर सोना 41,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चेन्नई सरार्फा बाजार में आज प्रति ग्राम (22 कैरेट) सोने का शुरुआती भाव 3,953 रुपये रहा, जबकि चांदी की कीमत प्रति ग्राम 51.60 रुपये रही.
सोने की कीमतों में उछाल
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,607.60 डॉलर प्रति औंस रहा. जबकि बुधवार को बुलियन मार्केट में सोना 400 रुपये प्रति 10 की तेजी से खुला. वहीं चांदी में 1055 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं अगर मंगलवार को भी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखी गयी थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को स्टैंडर्ड सोना 170 रुपये ऊपर चढ़ा. जिसकी कीमत 42,450 रुपये प्रति दस ग्राम रही. सोना बिटुर भी इसी बढ़ोतरी के साथ 42,280 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिका. आठ ग्राम वाली गिन्नी की बिकवाली 100 रुपये उछलकर 31,100 रुपये पर हुई. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, सोना (999) बुधवार को 41535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. जबकि चांदी 47600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिका.
उभरती अर्थव्यवस्थाओं के शीर्ष 100 शैक्षणिक संस्थानों में भारत के 11 संस्थान
Apple को कोरोना वायरस की वजह से चीन में भारी नुकसान, कंपनी उठाएगी ये बड़ा कदम