एक्सप्लोरर
Advertisement
Aam Budget 2018: लिपस्टिक से लेकर पार्लर और ज्वैलरी तक, मेकअप का हर सामान हुआ मंहगा
सभी ब्यूटी और मेकअप प्रोडक्टस पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है जिसकी वजह से लिपस्टिक हो या फिर सन स्क्रीन लोशन मेकअप में यूज होने वाले सारे प्रोडक्ट महंगे हो गए हैं.
नई दिल्ली: इस बजट में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने महिलाओं को बड़ा झटका दिया है. सभी ब्यूटी और मेकअप प्रोडक्टस पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है जिसकी वजह से लिपस्टिक हो या फिर सन स्क्रीन लोशन मेकअप में यूज होने वाले सारे प्रोडक्ट महंगे हो गए हैं. सरकार ने 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने के लिए देश के बाहर से आने वाली चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढा़ दी है और इसकी गाज महिलाओं पर गिरी है. उनके लिए अब पार्लर जाने से लेकर परफ्यूटम खरीदने तक सब कुछ पहले से बहुत ज्यादा महंगा हो गया है.
आपको बताते हैं कि क्या-क्या महंगा हुआ है-
- लिपस्टिक, काजल, लोशन, क्रीम, सनस्क्रीन, आई लाइनर, आई शैडो, लिप लाइनर और फाउंडेशन सहित मेकअप में यूज होने वाले सभी सामान महंगे हो गए हैं. इन सामानों पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दी गई है.
- इसके अलावा पार्लर जाना भी अब महंगा हो गया है. सनटैन, पार्लर में मेनी क्योर, पेडीक्योर के सामान भी महंगे हो गए हैं.
- डियोड्रेंट भी महंगा. इस पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है.
- डायमंड ज्वैलरी महंगी हो गई है. कट और पॉलिश किए हुए रंगीन जेमस्टोन भी महंगे हो गए हैं. इस पर कस्टम ड्यूटी 2.5% से बढ़ाकर 5% कर दिया गया है.
- नकली गहने भी महंगे. इस पर कस्टम ड्यूटी 15% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है.
- बालों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामान भी महंगे हो गए हैं.
- ओरल और डेंटल हाइजिन के लिए इस्तेमाल में आने वाले सामान पर भी सरकार ने कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया है जिसकी वजह से ये सारे सामान महंगे हो गए हैं.
- सेंट, परफ्यूम और स्प्रे भी महंगा हुआ.
- सनग्लासेज भी महंगे हो गए हैं.
- मेकअप के दौरान यूज होने वाला पाउडर, पफ और पैड भी महंगा हो गया है.
- इसके अलावा अब ब्रांडेड फुटवियर भी पहनना मंहगा हुआ. इस पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है.
- अगर आप घड़ी के शौकीन हैं तो रिस्ट वॉच से लेकर स्टॉप वॉच तक सब कुछ महंगा हो गया है. इसमें अलॉर्म क्लॉक भी शामिल है.
- किचन संभालने वाली महिलाओं को भी सरकार ने निराश किया है. खाना बनाने के लिए यूज होने वाले सफोला ऑयल और रिफाइंड ऑयल भी महंगा हो गया है. इस पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी 20% से बढ़ाकर 35% कर दिया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion