नई दिल्ली: इस बजट में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने महिलाओं को बड़ा झटका दिया है. सभी ब्यूटी और मेकअप प्रोडक्टस पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है जिसकी वजह से लिपस्टिक हो या फिर सन स्क्रीन लोशन मेकअप में यूज होने वाले सारे प्रोडक्ट महंगे हो गए हैं. सरकार ने 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने के लिए देश के बाहर से आने वाली चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढा़ दी है और इसकी गाज महिलाओं पर गिरी है. उनके लिए अब पार्लर जाने से लेकर परफ्यूटम खरीदने तक सब कुछ पहले से बहुत ज्यादा महंगा हो गया है.

आपको बताते हैं कि क्या-क्या महंगा हुआ है-

  • लिपस्टिक, काजल, लोशन, क्रीम, सनस्क्रीन, आई लाइनर, आई शैडो, लिप लाइनर और फाउंडेशन सहित मेकअप में यूज होने वाले सभी सामान महंगे हो गए हैं. इन सामानों पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दी गई है.

  • इसके अलावा पार्लर जाना भी अब महंगा हो गया है. सनटैन, पार्लर में मेनी क्योर, पेडीक्योर के सामान भी महंगे हो गए हैं.

  • डियोड्रेंट भी महंगा. इस पर कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है.

  • डायमंड ज्वैलरी महंगी हो गई है. कट और पॉलिश किए हुए रंगीन जेमस्टोन भी महंगे हो गए हैं. इस पर कस्टम ड्यूटी 2.5% से बढ़ाकर 5% कर दिया गया है.

  • नकली गहने भी महंगे. इस पर कस्टम ड्यूटी 15% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है.

  • बालों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामान भी महंगे हो गए हैं.

  • ओरल और डेंटल हाइजिन के लिए इस्तेमाल में आने वाले सामान पर भी सरकार ने कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया है जिसकी वजह से ये सारे सामान महंगे हो गए हैं.

  • सेंट, परफ्यूम और स्प्रे भी महंगा हुआ.

  • सनग्लासेज भी महंगे हो गए हैं.

  • मेकअप के दौरान यूज होने वाला पाउडर, पफ और पैड भी महंगा हो गया है.

  • इसके अलावा अब ब्रांडेड फुटवियर भी पहनना मंहगा हुआ. इस पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी 10% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है.

  • अगर आप घड़ी के शौकीन हैं तो रिस्ट वॉच से लेकर स्टॉप वॉच तक सब कुछ महंगा हो गया है. इसमें अलॉर्म क्लॉक भी शामिल है.

  • किचन संभालने वाली महिलाओं को भी सरकार ने निराश किया है. खाना बनाने के लिए यूज होने वाले सफोला ऑयल और रिफाइंड ऑयल भी महंगा हो गया है. इस पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी 20% से बढ़ाकर 35% कर दिया है.


 

यह भी पढ़ें-

Aam Budget 2018: मिडिल क्लास पर महंगाई की मार, गरीब को पुचकार, जानें- इस बजट की मुख्य बातें

Union Budget 2018: बजट के बाद जानें क्या हुआ महंगा, क्या सस्ता, यहां है पूरी List

Union Budget 2018 LIVE: इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं, मिडिल क्लास को टैक्स में कोई छूट नहीं

आम बजट 2018-19: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया 70 लाख नौकरियां देने का एलान

आम बजट 2018-19: इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं, 40 हज़ार पर टैक्स छूट का एलान

Union Budget 2018: क्रिप्टो करेंसी पर वित्त मंत्री बड़ा एलान- Bitcoin जैसी करेंसी अब नहीं चलेगी