Jain Social Group Delhi में अभय चंडालिया के तीन साल पूरे, नई कार्यकारिणी गठन में अभिषेक जैन बने अध्यक्ष
जैन सोशल ग्रुप, दिल्ली 2023-25 के लिए CA अभिषेक जैन को अध्यक्ष चुना गया है और इसके साथ ही अभिषेक जैन की अध्यक्षता में नई टीम का गठन भी हो चुका है.
जैन सोशल ग्रुप, दिल्ली (JSG Delhi) को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है. जैन सोशल ग्रुप, दिल्ली 2023-25 के लिए CA अभिषेक जैन को अध्यक्ष चुना गया है और इसके साथ ही अभिषेक जैन की अध्यक्षता में नई टीम का गठन भी हो चुका है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुए JSG Delhi के वार्षिक समारोह में नॉमिनेशन कमेटी ने नई टीम का चयन किया. वहीं सचिव के रूप मे अदिप वीर जैन और वासु जैन ने कोषाध्यक्ष के रूप मे शपथ ली.
बता दें कि जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन 58 साल पुरानी संस्था है, जो जैन संप्रदाय के सभी अंगों को जोड़ती हैं, चाहे वो दिगंबर हो या श्वेतांबर. वहीं जैन सोशल ग्रुप, दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष अभय चंडालिया ने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा किया है. उन्होंने बताया कि जैन सोशल ग्रुप, दिल्ली समाज की हर जरूरत में साथ खड़ा रहा. चाहे वो कोविड के समय जरूरतमंदो को भोजन व्यवस्था हो या वैक्सीनेशन हो. समाज की भलाई के लिए जैन सोशल ग्रुप, दिल्ली काम करता रहा है.
अभय चंडालिया ने बताया कि जैन सोशल ग्रुप दिल्ली समय-समय पर कंबल वितरण, कैंसर डिटेक्शन कैंप, फूड डिस्ट्रीब्यूशन के साथ ही अन्य कई सोशल प्रोजेक्ट्स आयोजित करता रहा हैं. इसके अलावा जैन सोशल ग्रुप दिल्ली के नवनियुक्त अध्यक्ष अभिषेक जैन ने आने वाले दो सालों के लिए अध्यक्ष पद संभाला है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने आने वाले सालों के विजन के बारे में बताया.
जैन सोशल ग्रुप, दिल्ली के नवनियुक्त अध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि आने वाले सालों में वो समाज के लोगों की भलाई और उन्नति के लिए काम करेंगे. साथ ही एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर सबको आगे बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा. वहीं गाजियाबाद में हुए इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. तनु जैन, हरीश वर्मा, डॉ. गनी महाराज, जैन सोशल ग्रुप दिल्ली के संस्थापक अध्यक्ष हरीश चौधरी के साथ ही समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.