करीब 10 हजार मजदूरों की होगी हरियाणा से यूपी में घर वापसी, सीएम ने दिए क्वारंटीन करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब विभिन्न प्रदेशों में रह रहे यूपी के निवासियों को वहां से निकालने में लगी है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस उत्तर प्रदेश लाने पर योगी सरकार का फोकस है। आज करीब 10 हजार मजदूरों को हरियाणा से वापस उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है तो वहीं कल तकरीबन 2200 ऐसे मजदूर हरियाणा से वापस उत्तर प्रदेश लाए गए थे। हालांकि अभी इन सभी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में ही रखने के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं। वहीं, कोरोना के मरीजों के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को मेडिकल इंफेक्शन से बचाया जाए और इसके लिए उन्हें पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट दी जाएं। सीएम ने इसके भी निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना के अब तक 1525 केस सामने आ चुके हैं।
लोकभवन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टीम 11 के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रदेश में पूल टेस्टिंग को बढ़ावा देने निर्देश दिए हैं। साथ ही ये भी कहा कि कोरोना के मरीजों के इलाज में लगे स्टाफ डॉक्टर, नर्स को मेडिकल इन्फेक्शन से बचाया जाए। उन्होंने इसके लिए पर्याप्त मात्रा में उन्हें पीपीई किट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ने प्रदेश में मेडिकल इन्फेक्शन रोकने के लिए डेडिकेटेड टीम भी गठित की है।
मजदूरों की 'घर वापसी' की तैयारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि कहा कि सरकार दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को लगातार वापस ला रही है। अन्य प्रदेशों से जो लोग लौट रहे हैं उन्हें क्वारंटीइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 हजार से अधिक निवासी हरियाणा लौट रहे हैं।
वहीं यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर अपडेट देते हुए कहा कि प्रदेश में कुल कोरोना के कुल केस 1843 हो गए हैं। अब तक पूरे प्रदेश में 289 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है जबकि 29 लोगों की मृत्यु हुई है और अब यूपी में एक्टिव केस 1525 हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुल 58 जिले कोरोना से प्रभावित हुए थे। लेकिन 10 जिलों में एक्टिव इन्फेक्शन अब नहीं है। कल पूरे प्रदेश में 3876 सैंपल टेस्ट के लिए भिजवाये गए, 1590 टेस्ट पूल टेस्टिंग के माध्यम से की गईं। उन्होंने कहा कि अभी तक 56000 से ज्यादा सैंपल की टेस्टिंग प्रदेश में हो चुकी है और आगे इसे और बढ़ा रहे हैं।
वहीं अपर मुख्य सचिव गृह ने जानकारी देते हुए कहा कि जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। अब तक 30931 एफआईआर दर्ज हुई हैं और 31000 वाहन सीज किये गए हैं। जबकि अब पूरे प्रदेश में 402 हॉटस्पॉट हैं। उन्होंने कहा कि लगातार एक्सप्रेस वे का काम भी अब तेजी से चल रहा है और यूपीडा के 4975 श्रमिक काम कर रहे हैं। अब तक पूरे प्रदेश में 1 लाख 1 हज़ार लोगों को क्वारंटीइन में भेजा गया है। उनका साफ तौर पर कहना था कि जिन 19 जिलों में नोडल अफसर भेजे गए हैं, उनसे लगातार फीडबैक लेने के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है।