करीब 2 लाख 95 हज़ार कारों की दोबारा से जांच करेगी kia motors, इस वजह से लिया निर्णय
Kia motors ने यूएस में लगभग 2 लाख 95 हज़ार कारों को शॉर्टलिस्ट कर उन्हें जांच के लिए भेजा हैसाल 2019 में ऐसे 3,100 मामले सामने आए हैं जब Hyundai और kia की कारों में आग लगी हो
![करीब 2 लाख 95 हज़ार कारों की दोबारा से जांच करेगी kia motors, इस वजह से लिया निर्णय About 2 lakh 95 thousand cars will be re-tested Kia Motors, for this reason it was decided करीब 2 लाख 95 हज़ार कारों की दोबारा से जांच करेगी kia motors, इस वजह से लिया निर्णय](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/12230403/kia-sonnet4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kia motors ने यूएस में लगभग 2 लाख 95 हज़ार कारों को शॉर्टलिस्ट कर उन्हें जांच के लिए भेजा है. इन सभी कारों में इंजन की खामियां मिली हैं. बता दें कि इससे पहले भी कंपनी पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया गया था. कंपनी ने कहा है कि जल्द ही इन खामियों को दूर कर लिया जाएगा. बता दें कि Kia motors के साथ Hyundai भी बराबर का हिस्सेदार है.
असोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, कंपनी ने जो रिपोर्ट पेश किया है उससे ऐसा लग रहा है कि कारों के इंजन में कोई बड़ी खराबी नहीं है. हालांकि, अभी रिस्क नहीं लिया जाना चाहिए. इसलिए कंपनी ने तय किया है कि वैसे कारों को शॉर्टलिस्ट कर दोबारा से टेस्ट किया जाएगा.
साल 2019 में आए 31,000 से अधिक मामले
बता दें कि वैसी कार जो संदिग्ध हैं, उनके मालिकों को 27 जनवरी से सूचना मिलनी शुरू हो जाएंगी और डीलर उन वाहनों का निरीक्षण करेंगे जिनमें खराबी या मरम्मत की जा रही है. इधर, नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) ने बताया कि साल 2019 में ऐसे 3,100 मामले सामने आए हैं जब Hyundai और kia की कारों में आग लगी हो. वहीं ऐसी घटनाओं में 103 लोग घायल हुए हैं और एक की मौत भी हुई है.
दोनों कंपनियों पर लगाया गया जुर्माना
जानकारी के अनुसार, एनएचटीएसए ने पिछले हफ्ते ही दोनों कंपनियों पर 137 मिलियन डॉलर का भारी-भरकम जुर्माना लगाया, जिसके बाद दोनों को लगभग दस लाख वाहनों को वापस लेना पड़ा. आरोप था कि इन कारों का इंजन ख़राब है जिससे आग लग सकती है. वहीं, kia motors ने इस बात से इनकार किया कि उसकी कारों को लेकर कोई समस्या है लेकिन कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए उसने जुर्माना भरने का विकल्प चुना.
ये भी पढ़ें :-
हाल ही में लॉन्च हुई हैं ये 5 बाइक्स, जानें इनकी खासियतें और कीमत
टाटा मोटर्स दे रहा है Year End डिस्काउंट, जानिए किस कार पर मिलेगी छूट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)