नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 21 हजार नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6 लाख 25 हजार 544 हो गई है, जिसमें 18 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक करीब 3 लाख 80 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 20 हजार 903 मामले सामने आए हैं और 379 लोगों की मौत हो चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 2 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 92 लाख 97 हजार 749 है, जिसमें से 2 लाख 41 हजार 576 सैंपल का टेस्ट कल किया गया.
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या एक लाख के पार चली गयी. राज्य में संक्रमण के 4,329 नये मामले सामने आए और 64 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1,385 पहुंच गयी.
संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के मामलों का जल्दी पता लगाने और उनका समय पर क्लीनिकल प्रबंधन होने की वजह से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, और शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस रोगियों के सही होने की दर 60.73 प्रतिशत हो गयी है.
मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या इलाजरत मरीजों के मुकाबले 1,52,452 अधिक हो गयी.
मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 20,033 कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 3,79,891 पहुंच गयी है. एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है, वहीं देश में 2,27,439 संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
मंत्रालय ने कहा, ‘‘कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए सरकार के सभी स्तरों पर समन्वित प्रयासों के अच्छे परिणाम आ रहे हैं और सही होने वाले लोगों की संख्या तथा उपचाराधीन मरीजों के मामलों के बीच अंतर बढ़ता जा रहा है.’’
आईसीएमआर के अनुसार दो जुलाई तक देश में कोविड-19 के लिए 92,97,749 नमूनों की जांच की गयी. बृहस्पतिवार को 2,41,576 नमूनों की जांच की गयी.
मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि देश में जांच प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ते रहने से यह संभव हो सका है.
कोविड-19 से अभी तक 18,213 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 8,178 लोगों की जान गई है. इसके बाद दिल्ली में 2,864, गुजरात में 1,886, तमिलनाडु में 1,321, उत्तर प्रदेश में 735, पश्चिम बंगाल में 699, मध्य प्रदेश में 589, राजस्थान में 430 और तेलंगाना में 275 लोगों की मौत हुई.
कर्नाटक में कोविड-19 से 272, हरियाणा में 251, आंध्र प्रदेश में 198, पंजाब में 152, जम्मू कश्मीर में 115, बिहार में 77, उत्तराखंड में 42, ओडिशा में 27 और केरल में 25 लोगों की मौत संक्रमण से हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महामारी से झारखंड में 15, छत्तीसगढ़ में 14, असम और पुडुचेरी में 12-12 , हिमाचल प्रदेश में 10, चंडीगढ़ में छह, गोवा में चार और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.
उसने बताया कि जान गंवाने वाले 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही कोई बीमारी थी.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 1,86,626 मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 98,392, दिल्ली में 92,175, गुजरात में 33,913, उत्तर प्रदेश में 24,825, पश्चिम बंगाल में 19,819 और राजस्थान में 18,662 मामले सामने आए.
तेलंगाना में 18,570 , कर्नाटक में 18,016 , आंध्र प्रदेश में 16,097, हरियाणा में 15,509 और मध्य प्रदेश में 14,106 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
बिहार में संक्रमण के मामले बढ़कर 10,471, असम में 9,013, जम्मू-कश्मीर में 7,849 और ओडिशा में 7,545 हो गए. पंजाब में अब तक संक्रमण के 5,784 जबकि केरल में 4,753 मामले सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,013, उत्तराखंड में 2,984 , झारखंड में 2,584, त्रिपुरा में 1,435, गोवा में 1,482, मणिपुर में 1,279, हिमाचल प्रदेश में 1,014 और लद्दाख में 990 मरीज हैं.
पुडुचेरी में संक्रमण के 802, नगालैंड में 501, चंडीगढ़ में 450 तथा दादरा नागर हवेली तथा दमन और दीव में 230 मामले सामने आए हैं. अरुणाचल प्रदेश में 195, मिजोरम में 162, अंडमान-निकोबार द्वीप में 109, सिक्किम में 102 जबकि मेघालय में 56 लोग संक्रमित मिले हैं.
मंत्रालय ने बताया, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.’’