ABP C-Voter Survey: क्या प्रियंका गांधी की सक्रियता से कांग्रेस को यूपी में फायदा होगा? सर्वे में ये बोली जनता
UP Elections: यूपी में जनता का मिजाज क्या है? जनता किसे मुख्यमंत्री देखना चाहती है? इसे लेकर ABP न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया, जिसमें जनता की नब्ज टटोली गई.
UP Election 2022 Predictions: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं. तारीखों का ऐलान होने में अभी वक्त है लेकिन सूबे की सारी पार्टियों ने कमर कस ली है. गठबंधन से लेकर वार-पलटवार का दौर यूपी की सियासत में बदस्तूर जारी है. लेकिन यूपी में जनता का मिजाज क्या है? जनता किसे मुख्यमंत्री देखना चाहती है? इसे लेकर ABP न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया, जिसमें जनता की नब्ज टटोली गई.
जब सर्वे में जनता से पूछा गया कि क्या प्रियंका गांधी की सक्रियता से कांग्रेस को यूपी में फायदा होगा? इस पर 53 प्रतिशत लोगों ने जवाब ना में दिया. जबकि 47 फीसदी लोग मानते हैं कि कांग्रेस महासचिव की सक्रियता पार्टी को सूबे में फायदा पहुंचाएगी.
एबीपी न्यूज सी-वोटर सर्वे के मुताबिक बीजेपी की एक बार फिर सत्ता में वापसी हो सकती है. यूपी में कुल 403 सीटें हैं. बीजेपी को 213-221 सीटें मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 152-160 के बीच संतोष करना पड़ सकता है. बसपा को 16-20, कांग्रेस को 6-10 और अन्य को 2-6 के बीच सीटें मिल सकती हैं.
सीएम के लिए योगी पहली पसंद
सर्वे के मुताबिक नवंबर में 41.4 प्रतिशत लोग योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. जबकि सपा सुप्रीमो अखिलेश 31.7 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. मायावती को 15.6 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. प्रियंका गांधी को 4.9 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया. जयंत चौधरी को 2.2 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. जबकि 4.4 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि इनमें से नहीं बल्कि कोई और यूपी की कमान संभाले.
नोट: एबीपी न्यूज़ के लिए सीवोटर ने पांचों चुनावी राज्यों का मूड जाना है इस सर्वे में 107000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 9 अक्टूबर 2021 से 11 नवंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.
ये भी पढ़ें
ABP C-Voter Survey: पंजाब में किसकी बन रही सरकार? जानें क्या है जनता का मूड