ABP C-Voter Survey: BJP को राम मंदिर निर्माण से कितना फायदा और लखीमपुर खीरी कांड से कितना नुकसान, वोटर क्या बोले?
UP Election Predictions: यूपी चुनावों से पहले हम नब्ज टटोलने जनता के बीच पहुंचे तो कई सवाल पूछे, जिसमें से एक था कि BJP को राम मंदिर निर्माण से कितना फायदा और लखीमपुर खीरी कांड से कितना नुकसान होगा?
![ABP C-Voter Survey: BJP को राम मंदिर निर्माण से कितना फायदा और लखीमपुर खीरी कांड से कितना नुकसान, वोटर क्या बोले? ABP news C voter survey will Ayodhya ram temple give merit to BJP and lakhimpur kheri violence be a demerit, details inside ABP C-Voter Survey: BJP को राम मंदिर निर्माण से कितना फायदा और लखीमपुर खीरी कांड से कितना नुकसान, वोटर क्या बोले?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/2144d807db7e67197b478fd56bc231ca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Elections: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की रणभेरी बज चुकी है. चुनाव तो अगले साल होने हैं, लेकिन तमाम राजनीतिक पार्टियां होमवर्क में जुट गई हैं. उम्मीदवारों के चुनाव से लेकर गठबंधन की राजनीति जोरो-शोरों से चल रही है. इस बीच एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया और ये मालूम करने की कोशिश की कि आखिर जनता का मूड क्या है. जनता किसे गद्दी सौंपने के बारे में सोच रही है. जब यूपी विधानसभा चुनावों से पहले हम नब्ज टटोलने जनता के बीच पहुंचे तो कई सवाल पूछे, जिसमें से एक था कि BJP को राम मंदिर निर्माण से कितना फायदा और लखीमपुर खीरी कांड से कितना नुकसान होगा?
करीब 60 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने से बीजेपी को चुनाव में फायदा होगा. वहीं 40 प्रतिशत ने ना कहा. लखीमपुर कांड को लेकर बीजेपी पर विपक्षी दलों ने सीधा हमला बोला. जब लोगों से पूछा गया कि बीजेपी को लखीमपुर कांड से कितना फायदा कितना नुकसान होगा तो 22 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे बीजेपी को फायदा होगा. वहीं 62 फीसदी लोगों का कहना था कि बीजेपी को नुकसान झेलना पड़ेगा. वहीं 16 प्रतिशत लोगों ने कहा कि इसका कोई असर नहीं होगा.
इसके अलावा जब सर्वे में जनता से पूछा गया कि क्या प्रियंका गांधी की सक्रियता से कांग्रेस को यूपी में फायदा होगा? इस पर 53 प्रतिशत लोगों ने जवाब ना में दिया. जबकि 47 फीसदी लोग मानते हैं कि कांग्रेस महासचिव की सक्रियता पार्टी को सूबे में फायदा पहुंचाएगी.
एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे में यूपी का कैसा था मिजाज
एबीपी न्यूज सी-वोटर सर्वे के मुताबिक बीजेपी की एक बार फिर सत्ता में वापसी हो सकती है. यूपी में कुल 403 सीटें हैं. बीजेपी को 213-221 सीटें मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 152-160 के बीच संतोष करना पड़ सकता है. बसपा को 16-20, कांग्रेस को 6-10 और अन्य को 2-6 के बीच सीटें मिल सकती हैं.
सर्वे के मुताबिक नवंबर में 41.4 प्रतिशत लोग योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. जबकि सपा सुप्रीमो अखिलेश 31.7 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. मायावती को 15.6 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. प्रियंका गांधी को 4.9 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया. जयंत चौधरी को 2.2 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. जबकि 4.4 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि इनमें से नहीं बल्कि कोई और यूपी की कमान संभाले.
ये भी पढ़ें
ABP C-Voter Survey: पंजाब में किसकी बन रही सरकार? जानें क्या है जनता का मूड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)