UP ABP C-Voter 2022 Election Survey: उत्तर प्रदेश के मिशन 2022 को लेकर सारी पार्टियां जुट गई हैं. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों में गठबंधन, आरोप-प्रत्यारोप, कामकाज का लेखाजोखा, अधूरे कामों का शिलान्यास से लेकर संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है. 


लोग यही जानना चाहते हैं कि इस बार यूपी की कमान किसे मिलेगी. क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वापसी करेंगे या फिर कोई और देश के सबसे बड़े राज्य का मुख्यमंत्री बनेगा. इस बीच एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया, जिसमें कुछ अहम आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें जनता ने बताया है कि वह किसे मुख्यमंत्री देखना चाहती है.


सर्वे के मुताबिक नवंबर में 41.4 प्रतिशत लोग योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. जबकि सपा सुप्रीमो अखिलेश 31.7 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. मायावती को 15.6 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं. प्रियंका गांधी को 4.9 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया. जयंत चौधरी को 2.2 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. जबकि 4.4 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि इनमें से नहीं बल्कि कोई और यूपी की कमान संभाले.


इससे पहले जब एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ अक्टूबर में सर्वे किया था, तब भी योगी आदित्यनाथ को 41.0 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री चेहरे के लिए अपनी पसंद बताया था. अखिलेश के लिए यह आंकड़ा 31.4 प्रतिशत, मायावती के लिए 16.7 प्रतिशत, प्रियंका गांधी के लिए 4.2 प्रतिशत, जयंत चौधरी के लिए 2.1 प्रतिशत और अन्य के लिए 4.6 प्रतिशत था.


सितंबर में भी एबीपी न्यूज ने सी-वोटर सर्वे के साथ मिलकर यह जानने की कोशिश की थी कि लोग किसको सीएम देखना चाहते हैं. इसमें 40.4 लोगों ने सीएम योगी का नाम लिया था. 27.5 प्रतिशत लोगों ने अखिलेश को सीएम के लिए सर्वश्रेष्ठ कैंडिडेट बताया था. 14.6 प्रतिशत लोग मायावती को मुख्यमंत्री देखना चाहते थे. 3.2 प्रतिशत लोग चाहते थे कि प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री बनें. 1.9 प्रतिशत लोगों ने जयंत चौधरी को पसंद बताया. और तब 12.4 प्रतिशत लोग चाहते थे कि कोई और शख्स यूपी का सीएम बने. 


नोट: एबीपी न्यूज़ के लिए सीवोटर ने पांचों चुनावी राज्यों का मूड जाना है इस सर्वे में 107000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 9 अक्टूबर 2021 से 11 नवंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.



ये भी पढ़ें


ABP C-Voter Survey LIVE: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले क्या है जनता का मूड? जानें यहां


ABP C-Voter Survey: पंजाब में किसकी बन रही सरकार? जानें क्या है जनता का मूड