ऐसे दुष्टों को बाबा महाकाल मंदिर में नहीं घुसने देंगे....जिस व्यक्ति ने गाय माता के बारे में ऐसी बातें कही उसे दर्शन करने नहीं दिया जाएगा.... उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर बीते मंगलवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कैमरे के सामने इस तरह की बातें और विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.  इन लोगों ने मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार और वीवीआईपी लोगों के लिए बनाए गए शंख द्वार पर जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया. हंगामा, मारपीट के चलते रणबीर-आलिया और अयान मुखर्जी तीनों को उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के घर जाना पड़ा.


रणबीर ने शायद ही कभी सोचा होगा कि 11 साल पहले दिया गया एक बयान पर इतना हंगामा हो सकता है. बता दें कि बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.


रिलीज से पहले प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के दर्शन के लिए रणबीर कपूर अपनी पत्नी अलिया भट्ट के साथ महाकाल मंदिर के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे. लेकिन वहां उन्हें हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा.


रणबीर और आलिया के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. भीड़ इतनी बढ़ गई कि उन्हें बिना दर्शन किए ही मंदिर से वापस लौटना पड़ा. 




रणबीर-आलिया को महाकाल के दर्शन नहीं करने देने पर AbP न्यूज ने वहां के पुजारी दिनेश से बातचीत की. उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा, 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी'. जिसका मतलब है कि जिसकी जैसी भावना होती है प्रभु उसी हिसाब से उन्हें दर्शन देते हैं.


पुजारी ने कहा, 'दर्शन करने के लिए भक्त के साथ भगवान की भी इच्छा होनी चाहिए. ये दरबार सबके लिए खुला हुआ है. यहां अमीर भी आते हैं और गरीब भी. लेकिन दर्शन के लिए आने वाले भक्त के साथ साथ भगवान की भी उन्हें दर्शन देने की इच्छा होनी चाहिए.'


दरअसल ये पूरा हंगामा 11 साल पहले रणवीर कपूर का सोशल मीडिया पर बीफ को लेकर दिया गया बयान पर हुआ. इन दिनों सोशल मीडिया पर रणवीर की एक पुरानी वीडियो जमकर वायरल हो रही है.


इस वीडियो में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर कहते नजर आ रहे हैं कि 'I am Big Beef Boy' जिसका मतलब है कि मुझे बीफ खाना बहुत पसंद है. उनका यह वीडियो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.


 






बजरंग दल के नेता अंकित चौबे क्या कहा


बजरंग दल के नेता अंकित चौबे ने संवाददाताओं से कहा ‘‘हम उन्हें पवित्र महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने की अनुमति नहीं देंगे क्योंकि कुछ दिन पहले रणबीर ने कहा था कि वह मांसाहारी भोजन में मटन, चिकन और बीफ खाना पसंद करते हैं.’’


उन्होंने दावा किया कि यहां तक आलिया ने कहा था कि जो लोग उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र देखना चाहते हैं, उन्हें देखना चाहिए और नहीं देखना चाहते हैं, वे ना देखें. हालांकि, मंदिर के पुजारी आशीष ने बताया कि विरोध के बीच फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने महाकाल के दर्शन किए. 


कांग्रेस ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना 


माहाकालेश्वर मंदिर के पास हुए हंगामें पर बात करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि में गुंडों का राज उज्जैन में क़ायम हो गया है. फ़िल्म अभिनेता रणबीर कपूर का बीफ़ वाला बयान तो बहाना हैं असल सच भाजपा की अंदरूनी लड़ाई मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बीच है. 


उन्होंने कहा कि दो चेहरे लगाकर राजनैतिक रोटियां सेंकने वाले बजरंग दल एंव भाजपा के नेता मध्य प्रदेश को अशांत टापू बनाकर डर एंव नफ़रत का माहौल बनाने की कोशिश में जुट गये हैं.


कांग्रेस नेता ने कहा, 'प्रदेश में फ़िल्म सिटी बनाने के दावों का बंटाधार बजरंग दल के गुंडे कर रहे हैं. इस तरह के असुरक्षित माहौल में देश के सम्मानित कलाकार शायद ही यहां का रुख करेंगे'. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या मध्य प्रदेश की क़ानून व्यवस्था इतनी दयनीय स्थिति में पहुंच गई है जहां महाकाल मंदिर में दर्शन करने से रोकने वाले बजरंग दल गुंडों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करने में असक्षम हैं. इस तरह का कारनामा मध्य प्रदेश की शालीनता पर तमाचा है.


गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी सफ़ाई
उज्जैन की घटना पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा कि लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले शब्दों का प्रयोग कलाकारों को नहीं करना चाहिए. रणवीर आलिया ने प्रदर्शन को देखते हुए स्वयं दर्शन नहीं किए. उनके साथियों ने दर्शन किए प्रशासन ने सभी के लिए दर्शन के पर्याप्त बंदोबस्त किए थे. 


इनपुट- विक्रम सिंह जाट