Adipurush Controversy: फिल्म 'आदिपुरुष' के टीजर को लेकर विवाद छिड़ गया है. फिल्म में रामायण के किरदारों में खासतौर पर रावण के किरदार को जिस तरह से दर्शाया गया है उसका लगातार विरोध हो रहा है. हिंदू धर्म को मानने वाले इसमें नजर आ रहे किरदार के लुक को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं. वहीं फिल्म के पिक्चराइजेशन पर भी विरोध जताया जा रहा है. अब रामानंद सागर के पौराणिक टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता अरुण गोविल ने भी फिल्म 'आदिपुरुष' के टीजर की आलोचना की है.
भगवान राम का किरदार निभाने वाले सबसे सफल अभिनेता अरुण गोविल ने वीडियो जारी कर 'आदिपुरुष' के मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. आइए जानते हैं कि रील लाइफ के राम क्या बोले..
अरुण गोविल ने अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्म को लेकर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "चार दिन पहले जब फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ, तब से लेकर अब तक चारों तरफ हंगामा है. फिल्म इंडस्ट्री में, चैनल्स में, पत्रकारिता में, विज्ञापनों में संत समाज में शोर है. वहीं चारों ओर विवाद हो रहा है, भली-बुरी बातें कही जा रही हैं. मेरे पास भी टीवी चैनल्स और बड़े पत्रकारों के फोन आए, वो आदिपुरुष के टीजर पर मेरा रिएक्शन चाहते थे. मैंने उनसे कोई बात नहीं की लेकिन मुझे लगता है कि आपसे (लोगों) बात करनी चाहिए."
पौराणिक ग्रंथ हमारे सांस्कृतिक धरोहर
गोविल ने कहा "बहुत समय से मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही हैं. अब लगता है उन बातों को शेयर करने का समय आ गया है. रामायण और महाभारत जैसे जितने भी पौराणिक ग्रंथ और शास्त्र हैं, ये हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर हैं, मानव सभ्यता की नींव हैं. इसे न ही हिलाया जा सकता है और न ही बदला जा सकता है और इसके साथ किसी तरह का खिलवाड़ या छेड़छाड़ भी ठीक नहीं है."
अरुण गोविल ने आगे कहा, "हमें हमारे शास्त्रों से संस्कार मिलते हैं और जीने का अधिकार मिलता है. हमारी यह धरोहर ही हमें जीने की कला सिखाती है. हमारी संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है. ऐसे में इसके साथ छेड़छाड़ करना धार्मिक भावनाओं को आहत करना है."
कोरोना ने धार्मिक मान्याताओं को मजबूत किया
कोरोना की पहली लहर में धार्मिक शाक्ति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ढाई साल पहले आए कोरोना ने हमारी धार्मिक मान्याताओं को मजबूत कर दिया है. इतना ही नहीं कोरोना के दौरान जब एक बार फिर से रामायण का प्रसारण शुरू हुआ था, तो उसने विश्व रिकॉर्ड बनाया था. 35 साल पहले बने रामायण को हमारी युवा पीढ़ी ने पूरी शिद्दत-आस्था के साथ देखा.
'आदिपुरुष' फिल्म के मेकर्स पर निशाना साधते हुए गोविल कहते हैं, आपको हमारी नींव, जड़ और धार्मिक संस्कृति से छेड़छाड़ करने का कोई हक नहीं है. आप क्रिएटिविटी के नाम पर धर्म का मजाक नहीं बना सकते हैं. वहीं अपने वीडियो के आखिर में अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों को पहचान दिलाने के लिए धन्यवाद भी कहा.
क्या बोलीं रामायण की सीता
इसके अलावा रामानंद सागर के रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने भी आदिपुरुष के टीजर पर बयान देते हुए कहा, "मैने टीजर देखा, यह उस रामायण से बहुत अलग है जिसे हमने देखा था और मुझे पता है कि भारत के लोग इसके साथ बड़े हुए हैं. निश्चित तौर पर तकनीक का होना शानदार बात है लेकिन, मुझे लगता है कि यह उस युग को नहीं दर्शाता जिसमें वास्तिक रामायण घटित हुई."
दीपिका ने आगे कहा, आदिपुरुष की दुनिया एलियन की दुनिया है, जिसमें बाहुबली फेम कलाकार प्रभास ने भगवान राम की भूमिका निभाई है. हालांकि इसके साथ ही दीपिका ने उम्मीद जताई कि आदिपुरुष शानदार फिल्म साबित हो सकती है.
क्या बोले रामायण के लक्ष्मण
एक्टर सुनील लहरी ने अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए को दिए अपने एक इंटरव्यू में फिल्म के टीजर पर अपनी नाराजगी जताई है. सुनील लहरी ने कहा, 'टीजर देखने के बाद फिलहाल मेरे विचार तटस्थ हैं. ये न तो पूरी तरह से सकारात्मक है और न ही पूरी तरह से नकारात्मक. मेकर्स ने अभी-अभी किरदारों और उनके व्यक्तित्व का परिचय दिया है. इसलिए अब तक, उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं बताया है जिससे मैं वास्तव में परेशान हूं. मुझे लगता है कि फिल्म को लोकप्रिय बनाने के लिए जबरदस्ती का विवाद हो रहा है.'