दिल्ली में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर गांधी नगर मार्केट की 12 दुकानों को बंद करने का आदेश
राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद सरकार ने बाजार खोलने के निर्देश जारी किए थे. ऐसे में कई बाजारों में कोरोना नियमों की अनदेखी के मामले सामने आ रहे हैं.
![दिल्ली में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर गांधी नगर मार्केट की 12 दुकानों को बंद करने का आदेश Administration strict on violation of Corona rules in Delhi order to close 12 shops of Gandhi Nagar Market ANN दिल्ली में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर गांधी नगर मार्केट की 12 दुकानों को बंद करने का आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/04/ff622e00e75970bf48e2dd4aca32a2c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कई बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन देखने को मिल रहा है. इसको लेकर प्रशासन का रवैया सख्त हो गया है. प्रशासन ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर गांधी नगर मार्केट की 12 दुकानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए. लगातार प्रशासन कोरोना नियमों को लेकर सख्ती बरत रहा है.
दिल्ली के शाहदरा जिले के तहत आने वाली गांधी नगर मार्केट में 12 दुकानों पर यह कार्रवाई की गई है. इलाके के एसडीएम ने 12 दुकान के मालिकों को दुकानें 4 से 12 जुलाई तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों के मुताबिक यह कार्यवाही दुकान में कोरोना को देखते हुए एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन न करने के चलते की गई है.
आपको बता दें कि गांधी नगर मार्केट दिल्ली ही नहीं बल्कि देश का सबसे बड़ी रेडीमेड कपड़ों का मार्केट है. यहां से पूरे भारत के कपड़ों का कारोबार चलता है. लंबे लॉकडाउन के बाद जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई तो इस मार्केट को खोलने की इजाजत मिल गई. अनलॉक के बाद यहां कारोबार तो शुरू हो गया लेकिन कोविड-19 की वजह से प्रशासन काफी सख्त रवैया अपनाए हुए है. इसलिए बाजार में भीड़ बढ़ने और कोरोना की अनदेखी पर लगातार प्रशासन की कार्रवाई के मामले सामने आ रहे हैं.
बीते दिन दिल्ली के लक्ष्मी नहर समेत 5 अन्य बाज़ारो को भीड़ बढ़ने और कोरोना के नियमों का पालन न होने की वजह से बंद करवा दिया गया था. हालांकि एसोसिएशन और प्रशासन की बातचीत के बाद 3 दिन में ऐसे खोलने की इजाजत मिल गई थी. दरअसल एसोसिएशन ने प्रशासन को कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करने का आश्वासन दिया था.
गांधी नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष के.के. बल्ली का कहना है कि "कुछ लोगो की वजह से पूरे बाज़ार पर असर पड़ता है. जिन लोगों को आदेश जारी हुए हैं, उनसे हमने बात की है. वह पहले हमें आश्वस्त करें कि आगे ऐसा नही होगा तब हम प्रशासन से दुकानें खुलवाने के लिए बात करेंगे."
यह भी पढ़ेंः जब मैदान पर रवि शास्त्री और सचिन तेंदुलकर को आया गुस्सा, जानिए क्रिकेट इतिहास के 3 सबसे बड़े झगड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)