Mumbai: मुंह बोली बहन से ग़ुस्साए केनियन नागरिक ने रास्ते पर चल रहे लोगों पर किया चाकू से अंधाधुंध हमला
पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं पुलिस ने इस घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के भेज दिया है.
African Citizen Attack People With Blade: आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से चाकूबाजी की एक वारदात की खबर सामने आई है. एक केनियन मूल के एक नागरिक ने चार लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में चारों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. पुलिस ने आरोपी अफ्रीकी मूल के नागरिक को हिरासत में ले लिया है. वहीं इस हमले में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुट गई है.
पुलिस सूत्रों ने बताया की शाम चार बजे क़रीबन 45 वर्षीय केनिया देश का नागरिक जॉन सूजास मेंटी ने लोगों पर अंधाधुंध चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. इस हमले में क़रीबन 8 लोग ज़ख़्मी हुए जिसके से 4 लोगों को जेजे अस्पताल इलाज के लिए ले ज़ाया गया. आज़ाद मैदान पुलिस ने बताया की जिन चार लोगों को चाकू से चोट लगी उनके नाम संदीप काशिनाथ जाधव, जिनकी उम्र 36 साल है; रोहन जोसेफ, 55 साल; राजु परदेशी और हरीलाल रामकुमार जिनकी उम्र लगभग 40 साल है.
बहन से बहस के बाद गुस्से वारदात को दिया अंजाम
इस मामले में पुलिस ने जॉन को गिरफ़्तार किया है और आगे की जाँच कर रही है. आपको बता दें की जॉन पिछले 15 साल से भारत में रह रहा है और वो एक महाराष्ट्र में रहने वाली महिला को अपनी बहन मानता है. सूत्रों ने बताया की आज़ाद मैदान के पास दोनो के बीच कुछ कहा सुनी हुई जिसके बाद ग़ुस्साए जॉन वहाँ से चला गया और बाद में आगे जाकर लोगों पर अंधाधुंध चाकू से हमला करने लगा. पुलिस ने यह भी बताया की जिस समय जॉन ने लोगों पर हमला किया उस समय वो नशे में था.
इसे भी पढ़ेंः-