प्रयागराज. प्रयागराज के निवर्तमान एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. इस आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका सैंपल लेने घर पहुंची है. सोमवार को एसएसपी के गनर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया. एसएसपी को एसआरएन के संदिग्ध वार्ड में भर्ती किया गया है. वहां उनकी सैंपलिंग कराई गई है. देर रात तक रिपोर्ट आने की संभावना है. जिले में कोरोना के नोडल अफसर डा ऋषि सहाय ने इसकी पुष्टि की है.
निवर्तमान एसएसपी के गनर में कोरोना वायरस का लक्षण मिलने पर उनकी जांच की गई थी. गनर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद गनर के संपर्क में आने वालों की स्वाथ्य विभाग ने जांच की तैयारी की थी। गनर एसएसपी के साथ था तो उन्होंने भी अपनी जांच कराने की बात कही. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को एहतियातन स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के संदिग्ध वार्ड में मंगलवार को भर्ती करा दिया गया है. उनकी सैंपलिंग की जा रही है. रिपोर्ट आज देर रात तक आ जाएगी।
इससे पहले यूपी सरकार ने देर रात सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का तबादला करते हुए प्रतीक्षा सूची में डाल दिया है. वहीं अभिषेक दीक्षित को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है. एसएसपी प्रयागराज रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के तबादले को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही हैं. उनके तबादले को 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के फर्जीवाड़े के खुलासे से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें.