Election Results 2022: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है और उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का अब तक जो रुझान नजर आ रहा है उसके मुताबिक प्रदेश में फिर से भगवा लहराने जा रहा है. 


उत्तर प्रदेश में पिछले साढ़े तीन घंटे के गितनी के दौरान 403 में 391 सीटों पर गितनी का रुझान सामने आ चुका है. जिसमें फिर से बीजेपी बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ती नजर आ रही है. बीजेपी 247 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. बीजेपी को 42.2 फीसदी वोट मिला है. इस संख्या के साथ अपने दम पर बीजेपी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. जबकि समाजवादी पार्टी 103 सीटों पर आगे चल रही है. सपा को 31.7 फीसदी वोट मिला है. बसपा 5 और कांग्रेस केवल 4 सीटों पर  रुझान में आगे चल रही है. बसपा को 12.9 फीसदी और कांग्रेस को 2.4 फीसदी वोट मिले हैं.  उत्तर प्रदेश में बीजेपी लगातार सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. 


वहीं बीजेपी गठबंधन की बात करें तो फिलहाल ये 274 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. जिसमें अपना दल ( सोनेलाल) 12 सीटों पर आगे चल रही है. बात करें समाजवादी पार्टी के गठबंधन की तो समाजवादी पार्टी गठबंधन 118 सीटों पर आगे है. सपा के 106 सीटों के अलावा जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोकदल 10 सीटों पर आगे चल रही है. 


ये भी पढ़े


Election Results 2022: शुरुआती रुझान में यूपी, उत्तरखंड गोवा में बीजेपी कर रही सत्ता में वापसी, पंजाब में चला झाडू


चुनाव नतीजों के रुझान और एशियाई बाजारों में तेजी के चलते शानदार बढ़त के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार