दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान ट्रंप अहमदाबाद और दिल्ली में रुकेंगे. अमेरिका से 24 फरवरी को आगमन पर राष्ट्रपति सीधे अहमदाबाद में सरदार पटेल स्टेडियम जाएंगे. उनके दौरे के मद्देनजर शानदार तैयारियां की जा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं जिस कार से राष्ट्रपति स्टेडियम जाएंगे उसका क्या नाम है?


जेम्स बांड की कार से मिलती जुलती है 'दि बीस्ट'


24 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति सरदार पटेल स्टेडियम की यात्रा 'दि बीस्ट' कार से करेंगे. सुरक्षा की दृष्टि कार को आधुनिक उपकरणों से लैस कर अभेद्य किला बनाया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति की कार का दरवाजा बोइंग 757 प्लेन की बॉडी की तर्ज पर है. बोइंग 757 प्लेन दुनिया के सबसे मजबूत हवाई जहाजों में से एक है. कार पर बम धमाकों का कोई असर नहीं होनेवाला. इस पर हेलीकॉप्टर उतारा जा सकता है. कार को नाइट विजन कैमरा, शॉटगन, आंसू गैस छोड़ने वाली मशीन से लैस किया गया है. विंडों को ग्लास और पोली कॉर्बोनेट से पांच लेयर में बनाया गया है. सिर्फ ड्राइवर की विंडो ही तीन इंच तक खुल सकती है.


ड्राइवर के केबिन में आधुनिक संचार और जीपीएस ट्रैकिंग सेंटर


ड्राइवर के केबिन को आधुनिक संचार और जीपीएस ट्रैकिंग सेंटर से सुसज्जित किया गया है. कार के ड्राइवर को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने ट्रेनिंग दी है. ड्राइवर चुनौतीपूर्ण हालात का मुकाबला करने में सक्षम है. आपात स्थिति में ड्राइवर जान बचा कर सुरक्षित निकल सकता है. रीयर सीट में राष्ट्रपति के पास सैटेलाइट फोन की सीधी लाइन उप राष्ट्रपति और पेंटागन से जुड़ती है. रीयर कंपार्टमेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति के अलावा चार लोगों के बैठने की क्षमता है. इंटीरियर को एक ग्लास के जरिए बांटा गया है जिसे सिर्फ राष्ट्रपति ही नीचा कर सकते हैं. इसके अलावा एक पैनिक बटन के साथ आपात परिस्थिति में ऑक्सीजन सप्लाई करने का साधन मौजूद है.


कार के टायरों को नहीं किया जा सकता पंक्चर


कार में बाहरी हमले से बचाव के प्रयाप्त इंतजाम किये गये हैं. हमले का पता लगाने के लिए सेंसर और एक स्पेशल गियर जोड़ा गया है. न्यूक्लियर, बायो, केमिकल अटैक का इस पर कुछ असर नहीं होनेवाला. कार में लगे टायर को गोलियों या कांटे वाली स्ट्रिप से पंचर नहीं किया जा सकता. कार के निचले हिस्से को सुरक्षित रखने के लिए चेसिस के नीचे पांच इंच की स्टील प्लेट लगाई गई है. कहा जाता है कि इस पर बम विस्फोट और लैंडमाइन भी बेअसर साबित होंगे. बीस्ट कार में जबरदस्त पावर्स का इंजन लगा है.


मोंटेक सिंह अहलूवालिया के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- मनमोहन इस्तीफा देते तो राहुल को माफी मांगनी पड़ती


प्रियंका गांधी को एमपी से राज्यसभा भेजने की चर्चा, सिंधिया-दिग्गी भी दावेदार