UP Chunaav: यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सूबे की तमाम पार्टियां जुट गई हैं. शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे. पार्टी की बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया. सूत्रों के मुताबिक इशारों-इशारों में अमित शाह ने सिर्फ अखिलेश यादव की अगुआई वाली समाजवादी पार्टी (सपा) को प्रतिद्वंदी माना. उन्होंने कहा, सपा के अलावा कोई नहीं टिक सकता. अगर कार्यकर्ता जोर लगा देंगे तो कोई भी लड़ाई में नहीं रह पाएगा. उन्होंने कहा कि दो बड़े दल भी बीजेपी के सामने मिलकर लड़े लेकिन कुछ नहीं कर सके. अमित शाह ने सदस्यता अभियान को मजबूत करने की भी अपील की.
उन्होंने कहा कि जो नाराज है उनको मनाने के साथ साथ अन्य दलों से भी जो मजबूत हो, उन्हें लाने की कोशिश करनी चाहिए. शाह ने कहा कि सभी 75 जिलों में 75 ऐसे कार्यकर्ता तैयार करें जो पूरे दम से बूथ मजबूत करने में योगदान दें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम बीजेपी को अगले 35 सालों तक केंद्र और राज्य में सत्ता में बनाए रखने की योजना पर काम कर रहे हैं. अगर बीजेपी सत्ता में 35 साल राह गई तो हमें विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं पाएगा. अमित शाह ने सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को आगे और काम करने की भी बात कही.
शाह ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की
उन्होंने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और 300 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘बूथ जीता-चुनाव जीता' का संकल्प दिलाया. शाह ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'आज वाराणसी में भाजपा के विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक कर उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.'
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि शाह ने 2022 में 300 से अधिक सीटों पर जीत की रणनीति तय की और विधानसभा प्रभारियों को जिम्मेदारियों की बारीकी की जानकारी दी. शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव में भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं के दम पर होगी और कार्यकर्ता जनता का आशीर्वाद लेकर चुनाव जीतेंगे.
बूथ जीता-चुनाव जीता का मंत्र
उन्होंने बताया कि शाह ने 'बूथ जीता, तो उत्तर प्रदेश जीता' का संकल्प दिलाया. प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के मुताबिक, बैठक में सदस्यता अभियान, लोक संपर्क और अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर बल दिया गया. स्वतंत्र देव के मुताबिक शाह ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने सभी सवालों का जवाब देते हुए भव्य राम मंदिर के निर्माण का शिलान्यास किया और काशी विश्वनाथ गलियारे का निर्माण कराया.
उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होंगे. राज्य में 403 विधानसभा क्षेत्र हैं और पिछले दिनों लखनऊ में शाह ने 300 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था. शाह के पार्टी के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी रहते हुए 2014 के लोकसभा चुनाव और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए 2017 के विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उत्तर प्रदेश में शानदार सफलता हासिल की. इसके पहले शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम वाराणसी पहुंचे थे. शाह ने यहां पहुंचने के बाद पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री को बाबतपुर हवाई अड्डे से सीधे हस्तकला संकुल पहुंचना था, लेकिन शाह हवाई अड्डे से सीधे लंका चौराहे पहुंचे जहां उन्होंने पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद गृह मंत्री भाजपा के चुनाव प्रबंधन की बैठक में भाग लेने के लिए बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल के लिए रवाना हो गए.
शाह ने वाराणसी में शुक्रवार को संगठनात्मक बैठक को संबोधित कर उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की. इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉक्टर दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल, उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रभारी और अध्यक्ष, भाजपा की 98 जिला संगठनात्मक इकाइयों के अध्यक्ष और प्रभारी तथा प्रदेश संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें