मुंबई:  महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के लगभग एक महीने बाद शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सरकार बनी. सरकार बनने के बाद लोग ये मानने लगे कि अब इतने दिनों से चली आ रही राजनीतिक गर्मागर्मी कम होगी और महाराष्ट्र के विकास के काम शुरू होंगे. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने बयान दिया कि खराब नेता पाना महाराष्ट्र की गलती नहीं है लेकिन उसके साथ बने रहना गलती है. हाल में भी शिवसेना ने ट्विटर पर अमृता की आलोचना की थी.


दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान की निंदा की थी. इस ट्वीट का जवाब देते हुए अमृता ने मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया था. अमृता ने शनिवार को कहा, ‘‘ खराब नेता पाना महाराष्ट्र की गलती नहीं है लेकिन उसके साथ बने रहना महाराष्ट्र की गलती है. जागो महाराष्ट्र.’’


बता दें कि हाल ही में शिवसेना के शासन वाले ठाणे नगर निगम ने अपना वेतन खाता एक्सिस बैंक से हटाकर एक सरकारी बैंक में करने का निर्णय लिया. एक्सिस बैंक में अमृता वरिष्ठ पद पर हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने एक खबर भी टैग की. जिसमें यह कहा गया है कि वह शिवसेना को लेकर अपनी आलोचना वापस नहीं लेंगी.


उन्होंने कहा, ‘‘ देवेंद्र फडणवीस से शादी होने से पहले ये खाते एक्सिस बैंक को मिले थे, उस समय कांग्रेस-एनसीपी का शासन था. निजी बैंक भी भारतीय बैंक हैं और आधुनिक तकनीकी सेवा मुहैया कराते हैं. इस सरकार को तर्क के आधार पर सोचना चाहिए और दूसरे बैंक में खाते बदलकर उन्होंने देवेंद्र और मुझे निशाना बनाया है.’’


ऐसी भी खबर है कि एक्सिस बैंक के पास से महाराष्ट्र पुलिस विभाग का वेतन खाता जा सकता है. जो सालाना 11,000 करोड़ रुपये का है. उद्धव ठाकरे की सरकार इसे एक सरकारी बैंक में ट्रांसफर करने की तैयारी कर रही है.


ये भी पढ़ें-


झारखंड के सीएम पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन, विपक्षी एकता दिखाने के लिए जुटेंगे दिग्गज नेता


राजधानी समेत आधा देश भयंकर सर्दी की चपेट में, दिल्ली समेत छह राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी