Nawab Malik Tweets: महाराष्ट्र में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मंत्री नवाब मलिक के बीच घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. देवेंद्र फडणवीस की पत्नी भी लगातार मलिक पर हमलावर हैं. देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने मलिक को कानूनी नोटिस भेजा है. ट्वीट के जरिए परिवार का नाम खराब करने के मामले में अमृता फडणवीस ने मलिक को यह नोटिस भेजा है. 


अमृता फडणवीस ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने नवाब मलिक पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट में लिखा, नवाब मलिक ने कई भ्रमित करने वाले, आपत्तिजनक और गंदे ट्वीट किए, जिसमें कुछ तस्वीरें भी शामिल हैं. यहां मानहानि का नोटिस है, जिसमें आईपीसी के कुछ प्रावधानों के तहत आपराधिक जांच शामिल है. या तो वे 48 घंटों में इन ट्वीट्स को बिना शर्त डिलीट करें या फिर एक्शन के लिए तैयार रहें. 


इससे पहले मंगलवार को अमृता फडणवीस ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, बिगड़े नवाब ने प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स, प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स,
प्रेस कॉन्फ़्रेन्स पर प्रेस कॉन्फ़्रेन्स बुलाई, लेकिन हर बार झूठ और मक्कारी की ही बाते हमें सुनाई, लक्ष्य इनका एक ही है,मेरे भई, बचाना है इन्हें अपना जमाई और काली कमाई!










बता दें कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और नवाब मलिक के बीच तकरार जारी है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जाली नोट मामले को दबाने और भ्रष्ट पृष्ठभूमि के लोगों को सरकार में जगह देने का आरोप लगाया था. वहीं पूर्व सीएम ने भी मलिक के परिवार पर वर्ष 1993 के सिलसिलेवार धमाके के दो दोषियों के साथ संदिग्ध भूमि सौदा करने का आरोप लगाया था. हालांकि, मलिक ने इन आरोपों का खंडन किया है. दोनों नेताओं की तकरार पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि मलिक ने गुस्से में आरोप लगाए थे लेकिन अब ये आरोप-प्रत्यारोप रुकना चाहिए.


ये भी पढ़ें


Mahrashtra में Fadnavis Vs Malik, Sanjay Raut बोले- मंत्री ने गुस्से में आरोप लगाए, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप रुकने चाहिए


Sanjay Raut Met Sharad Pawar: वसूली मामले को लेकर सियासत गरम, शरद पवार से मिले संजय राउत, जानें क्या हुई चर्चा