Andhra Pradesh Free Tablet Yojana: आंध्र प्रदेश की वाई एस जगनमोहन रेड्डी की सरकार (Jagan Mohan Reddy Government) ने सितंबर में 500 करोड़ रुपये की लागत से 4.7 लाख छात्रों को टैबलेट (Tablet) वितरित करने का फैसला लिया है. वर्तमान में कक्षा 8 में पढ़ने वाले और 2025 में सीबीएसई (CBSE) में दसवीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को टैबलेट प्रदान किए जाएंगे.
आंध्र प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूल के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध शिक्षा और तकनीकी कंपनी बायजू (BYJU) के साथ एक समझौता भी किया है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि बायजू के साथ कॉन्टैक्ट से सरकार गरीब छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन के सपने को साकार कर सकेगी.
उन्होंने कहा कि बायजू द्वारा प्रदान की गई सामग्री बच्चों को ऑडिओ विज़ुअल माध्यम से विषय को समझने में आसान बनाएगी और उन्हें बेहतर परिणाम प्राप्त करने में भी मदद करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा की यह एजुकेशन सामग्री राज्यभर के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 4-10 के बीच पढ़ने वाले छात्रों के लिए उपलब्ध होगी.
क्लासरूप में लगेंगे टीवी
आंध्र प्रदेश सरकार ने कहा कि इस योजना का मकसद प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की डिजिटल जानकारी को बढ़ाना है. जिसके लिए सरकार ने राज्य के 4.7 लाख छात्रों को टैबलेट देने का निर्णय किया है. इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 500 करोड़ रुपये का बजट तय किया है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश सरकार ने छात्रों की डिजिटल समझ को बढ़ाने के लिए अगले शैक्षिक सत्र से हर क्लासरूप में एक टीवी लगाने का भी फैसला किया है.
इसे भी पढ़ेंः-