भारत में एपल ने अपने स्टोर खोलने को लेकर मांगी टैक्स में छूट
नई दिल्ली: अमेरिकी कंपनी एपल के अधिकारियों की एक टीम ने बुधवार को वाणिज्य और अन्य मंत्रालयों के अधिकारियों से मुलाकात की और भारत में अपने स्टोर की बनाने के लिए कर छूट की मांग की. एपल इंडिया के प्रवक्ता ने से कहा, "हम भारत में अपना कारोबार शुरू करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमें दुनिया के बेहतरीन उत्पादों और सेवाओं को यहां के ग्राहकों को मुहैया कराकर गर्व होगा. सरकार के साथ हमारे स्थानीय कारोबार विस्तार के बारे में रचनात्मक और खुली बातचीत हुई है, जिसकी हम सराहना करते हैं."
एपल के अधिकारियों ने मंगलवार को वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की.
वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया, "उन्होंने अपनी मांग रखी है और सरकार इस पर विचार कर रही है. इसमें सरकार को यह भी ध्यान रखना होगा कि देश में अन्य विदेशी कंपनियां भी हैं. तो वे भी इसी प्रकार से कर छूट की मांग कर सकती हैं. इस मामले में देखते हैं कि क्या हो सकता है."
सूत्र ने आगे कहा, "यह अभी प्रारंभिक अवस्था में है. इसे मंजूरी देने में कई चरण हैं. क्योंकि यह अकेले औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग का मामला नहीं है. बल्कि कई मंत्रालय भी इसमें शामिल हैं. सबके बीच सहमति जरूरी है."
एपल ने पिछले साल कर में छूट और घरेलू आउटसोर्सिग के प्रावधानों में छूट के लिए आवेदन किया था, जिसे खारिज कर दिया गया था.
लेकिन इस बार एफडीआई के प्रावधानों में कुछ बदलाव किया गया है इसलिए अमेरिकी कंपनी एक बार फिर प्रयास कर रही है.