Uttar Pradesh Assembly Elections: AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोला है. सरदार पटेल की जिन्ना से तुलना को लेकर ओवैसी ने अखिलेश पर निशाना साधा है. उन्होंने सपा सुप्रीमो को एमेच्योर बताते हुए कहा कि कोई अंगूठा छाप उन्हें कुछ लिखकर दे देता है और वो बोल देते हैं. उन्हें इतिहास नहीं बता. भारत के टुकड़े जिन्ना ने कराए, ये अखिलेश नहीं जानते. ओवैसी ने देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने अखिलेश पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें देश का इतिहास नहीं पता. वह तोते की तरह रट लेते हैं और बोल देते हैं. 


गौरतलब है कि सरदार पटेल की जिन्ना से तुलना करने संबंधी बयान को लेकर अखिलेश यादव के खिलाफ अदालत में परिवाद दायर किया गया है. अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए दो दिसंबर की तारीख तय की है. स्थानीय अधिवक्ता वीरेंद्र पाल गुप्ता की ओर से दाखिल किए गए इस परिवाद में कहा गया है कि वह एक राष्ट्रभक्त नागरिक हैं और आजादी में भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय नायकों के प्रति आदर का भाव रखते हैं. अर्जी में कहा गया है कि मोहम्मद अली जिन्ना कांग्रेस में रहते हुए भी कभी राष्ट्रीय आंदोलन के सक्रिय किरदार नहीं रहे.


अधिवक्ता ने बाद में बताया कि 1913 में जिन्ना कांग्रेस छोड़कर मुस्लिम लीग में शामिल हो गए और समय गुजरने के साथ ही जिन्ना ने अलग पाकिस्तान की मांग कर दी थी और वोट बैंक एवं तुष्टिकरण की राजनीति के लिए सरदार पटेल की जिन्ना से तुलना करने वाला बयान मानहानिकारक है, जो राष्ट्रीयता का अपमान है. उन्होंने कहा कि इस बयान से विभिन्न जातियों और समुदायों के बीच सौहार्द में विघ्न पड़ सकता है और यह बयान केवल राजनीतिक लाभ के लिए दिया गया है.


यादव ने 31 अक्टूबर को मोहम्मद अली जिन्ना की भारत की आजादी के लिए उनके योगदान की सराहना की थी. सपा प्रमुख ने कहा था, ''सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की, और बैरिस्टर बने और भारत की आजादी के लिए किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटे."


ओपी राजभर ने भी दिया था जिन्ना पर बयान


वाराणसी में बुधवार को राजभर ने कहा था कि देश का पहला प्रधानमंत्री जिन्ना को बना दिया होता तो देश का बंटवारा ही नहीं होता." उन्होंने कहा "जिन्ना को देश का प्रधानमंत्री बना दिया होता, इस बात को लेकर आडवाणी जी के विचार पढ़िए, अटल जी के विचार को पढ़िए, जो देश के शुभचिंतक है उनके विचारों को पढ़िए. वह उनकी तारीफ क्यों करते हैं?" राजभर की पार्टी ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सपा के साथ गठबंधन किया है.


ये भी पढ़ें
 
Yogi Government Initiative: योगी सरकार का बड़ा फैसला, विवाहित बेटी भी होगी अब अनुकंपा नौकरी की हकदार
अंग्रेजी में MA करने के बाद नहीं मिली नौकरी तो बेचने लगी चाय, मिलिए 'MA इंग्लिश चायवाली' टुकटुकी से