गुवाहाटी, नौगांवः असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की. साथ ही उनकी सरकार ने सोमवार से गुवाहाटी में पाबंदियों में छूट देने का निर्णय किया है, जहां दो हफ्ते से लॉकडाउन जारी था. अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने उन दिशा-निर्देशों पर चर्चा की और उन्हें अंतिम रूप दिया जिन्हें छूट दिए जाने के बाद शहर में लागू किया जाना है. यह जानकारी यहां जारी एक सरकारी बयान में दी गई.


लॉकडाउन के दौरान आई चुनौतियों का आकलन


सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उठाए गए कदमों की सोनोवाल ने समीक्षा की.


उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों के समक्ष आई चुनौतियों का भी आकलन किया और पाबंदियों में छूट देने के बाद अधिकारियों से स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.


इसमें बताया गया कि बीमारी पर काबू पाने के लिए अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव समीर सिन्हा ने जानकारी दी.


स्वास्थ्य मंत्री ने किया नौगांव का दौरा


इस बीच स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने शुक्रवार को नौगांव का दौरा कर जिले में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की जहां 200 से ज्यादा लोगों का विभिन्न सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.


एक सवाल के जवाब में सरमा ने कहा कि अभी तक नौगांव जिले में लॉकडाउन लगाने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इस बारे में उपायुक्त को निर्णय लेने का अधिकार है.


ये भी पढ़ें

चीन में वायरस की जांच पर WHO ने कहा- भेजी जाएगी बड़ी टीम, लेकिन जल्द ऐसा होना मुश्किल

रेजिडेंशियल सोसायटी में भी बनाया जा सकेगा कोविड केयर सेंटर, सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश