Angkita Dutta On Srinivas BV: भारतीय युवा कांग्रेस की असम इकाई की अध्यक्ष अंकिता दत्ता ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. हालांकि, युवा कांग्रेस ने आरोप खारिज करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ बहुत जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


अंकिता दत्ता का आरोप है कि श्रीनिवास उनके साथ पिछले छह महीनों से मानसिक उत्पीड़न और लैंगिक आधार पर भेदभाव कर रहे हैं.  दत्ता ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित अन्य नेताओं को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘कैसे लैंगिक आधार पर टिप्पणी करने वाला और उग्र नेता हर बार महिला को प्रताड़ित कर सकता है और उनका अपमान कर सकता है. प्रियंका गांधी के (नारे) ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का क्या हुआ.''






श्रीनिवास बी.वी. ने क्या कहा?
श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि जब एक व्यक्ति आरोप लगाता है तो सुनिश्चित करें कि वह स्वयं दोषी नहीं है. कभी-कभी यह वही होता है जिसका मामला कमजोर होता है वो सबसे अधिक शोर मचाता है. जो कोई भी झूठे आरोप लगाने और उसे फैलाने में शामिल होगा उसके खिलाफ कानूनों के तहत कार्रवाई होगी. कर्नाटक राज्य में कोई भी मोड़ बीजेपी को नहीं बचा सकता है. 









राहुल गांधी का किया जिक्र
अंकिता दत्ता ने कई ट्वीट में कहा, ‘‘ मेरे मूल्य और शिक्षा अब अनुमति नहीं देते. राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी के समक्ष कई बार व्यथा सुनाने के बावजूद नेतृत्व उसे अनसुना करता रहा.’’ उन्होंने दावा किया कि शिकायत किए जाने के बावजूद श्रीनिवास के खिलाफ कोई जांच समिति गठित नहीं की गई. 





एक दूसरे ट्वीट में दत्ता ने कहा कि क्या यह सुरक्षित स्थान है जिसके बारे में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बात करते हैं. हालांकि, युवा कांग्रेस की असम अध्यक्ष दत्ता ने अपने दावे के समर्थन में किसी विशेष घटना के बारे में जिक्र नहीं किया है. 


कांग्रेस ने क्या कहा?
भारतीय युवा कांग्रेस ने अंकिता के आरोपों को बकवास और आधारहीन करार दिया है. युवा कांग्रेस का दावा है कि अंकिता के खिलाफ शारदा चिटफंड के मामले में कानूनी कार्रवाई हो रही है और इसके चलते वह बीजेपी में शामिल हो रही है. बीजेपी के इशारे पर ही उन्होंने इस तरह का आरोप लगाया है. 


युवा कांग्रेस के संगठन सचिव और असम प्रभारी वर्धन यादव ने कहा कि ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं. हम बहुत जल्द उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. उन्हें कानूनी नोटिस भेजा जा रहा है.  उन्होंने दावा किया कि अंकिता के खिलाफ शारदा चिटफंड मामले में कार्रवाई हो रही है और वह बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं. वह बीजेपी के दबाव में इस तरह के आरोप लगा रही हैं.


बीजेपी ने क्या कहा?
दूसरी तरफ बीजेपी ने कहा कि श्रीनिवास के खिलाफ लगाया गया आरोप बहुत गंभीर है. इसकी पूरी जांच करने के बजाय कानूनी कार्रवाई की धमकी दी जा रही है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘यह कितना दुखद है कि ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली पार्टी पूरी तरह चुप है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी कहां हैं?


ये भी पढ़ें- Assam: असम में BJP में शामिल हुए 110 पूर्व उग्रवादी, नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के थे मेंबर