ऑटो एक्सपो में एटलस साइकिल्स की एक्सक्लूसिव रेंज, 3 लाख रुपये की 'पीक'
देश में 3 लाख रुपये की ये साइकिल अपने आप में पहली कही जा सकती है जो कि प्रोफेशनल साइकिलिस्ट्स के लिए ग्लोबल बाजारों में भी पहचान बनाने की क्षमता रखती है.
नई दिल्लीः देश में साइकिल इंडस्ट्री में अग्रणी और लीडर कंपनी एटलस साइकिल ने ऑटो एक्सपो में अपनी शानदार साइकिल्स का शोकेस किया है. एटलस कंपनी 6 दशकों से देश में साइकिल इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाए हुए है और लीडरशिप पोजीशन में है.
कंपनी ने 4 साइकिलों को मुख्य तौर पर दिखाया है जिनमें पीक, अल्टीमेट, एकवाफायर और रोर के नाम हैं.
पीक ऑटो एक्सपो में खासतौर पर एटलस ने अपनी और भारत की पहली टाइटेनियम बाइक पीक का प्रदर्शन किया. पीक को लेकर कंपनी ने कहा है कि ये रिच साइकिल सेगमेंट में अपनी कटिंग एज टेक्नोलॉजी, इनोवेशन के जरिए खास पहचान बनाएगी.
इस साइकिल की खासियत है कि लाइट वेट मैटिरियल टाइटेनियम बॉडी ट्रिपल सस्पेंशन टेक्नोलॉजी 3 लाख रुपये की सुपर रिच कैटेगरी की साइकिल
देश में 3 लाख रुपये की ये साइकिल अपने आप में पहली कही जा सकती है जो कि प्रोफेशनल साइकिलिस्ट्स के लिए ग्लोबल बाजारों में भी पहचान बनाने की क्षमता रखती है.