माता-पिता ने अपने बच्चे का नाम रखा Dominic , डोमिनोज ने दिया 60 साल तक फ्री पिज्जा का इनाम
डोमिनोज ने ये मामला सामने आने के बाद ऑफिशयली प्रतियोगिता के विनर के नाम का ऐलान किया और माता पिता को बधाई दी. इंस्टाग्राम पर बधाई देते हुए कंपनी ने लिखा, इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है डोमिनीक. इनाम जीतने वाला परिवार ऑस्ट्रेलिया में रहता है.
![माता-पिता ने अपने बच्चे का नाम रखा Dominic , डोमिनोज ने दिया 60 साल तक फ्री पिज्जा का इनाम Australia: Parents named their child Dominic, Dominos gave them 60 years of free pizza reward माता-पिता ने अपने बच्चे का नाम रखा Dominic , डोमिनोज ने दिया 60 साल तक फ्री पिज्जा का इनाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/23145324/Pizza.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बच्चे का जन्म किसी भी मां-बाप के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता. पर आस्ट्रेलिया में कुछ ऐसा हुआ कि बच्चे को जन्म देने वाले माता-पिता की खुशी दोगुनी हो गई. बच्चे के जन्म पर फास्ट फूड चेन डोमिनोज़ ने ऑस्ट्रेलिया के इस परिवार को अगले 60 साल तक फ्री पिज्जा देने का वादा किया है.
इस बार भरोसा करने में आपको थोड़ा समय जरूर लगेगा पर ये है एकदम सच. दरअसल ऑस्ट्रेलिया डोमिनोज ने अपनी फास्ट फूड चेन की 60वीं सालगिरह पर 9 दिसंबर को एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था.
कंपनी के इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए प्रतियोगिता की घोषणा की थी. इस प्रतियोगिता में शर्त के मुताबिक 9 दिसंबर को पैदा हुए जिस पहले बच्चे का नाम डोमिनिक या डोमिनीक्यू रखा जाएगा, उसे 60 साल के फ्री पिज्जा दिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में रह रहे क्लीमेंटाइन ओल्डफील्ड और एंथनी लॉट ने भी अपने बच्चे का नाम डोमिनिक रखा. इस बच्चे का जन्म 9 दिसंबर को हुआ था.
View this post on Instagram
जो बात सबसे ज्यादा हैरान करती है वो ये कि क्लीमेंटाइन ओल्डफील्ड और एंथनी लॉट को डोमिनोज़ के इस प्रतियोगिता के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने पहले ही अपने बच्चे का नाम सोच रखा था. जब रिश्तेदारों को बच्चे के नाम की जानकारी मिली तो उन्होंने माता-पिता को इस प्रतियोगिता के बारे में बताया. 9 दिसंबर को पूरे ऑस्ट्रेलिया में वह अकेले माता- पिता थे जिन्होंने अपने बच्चे का नाम डामिनोज कंपनी के सुझाए गए नाम से मिलता जुलता था.
सिडनी के रॉयल प्रिंस एलफ्रेड अस्पताल में सुबह के 1 बजकर 45 मिनट पर डोमिनिक ने आंखे खोलीं और ये प्रतियोगिता जीत ली.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)