नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में चल रहे ऑटो एक्सपो 2018 में जापानी ऑटो मेकर होंडा ने अपनी नई कारों का एलान किया है. होंडा ने सिविक सेडान को वापस लाने के साथ सीआर-वी और Amaze के भी नेकेस्ट जनरेशन को भी ऑटो एक्सपो में शोकेस किया है. 2018 के ऑटो एक्सपो में दिखाई गई होंडा की ये सभी गाड़ियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस हैं.
होंडा की ओर से दावा किया गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अब ड्राइव के दौरान पहले से कहीं ज्यादा उम्दा अनुभव मिलेगा. होंडा ने ऑटो एक्सपो में जहां Amaze का सेकिंड जनरेशन लॉन्च किया, वहीं सीआर-वी का 5th और सिविक सेडान का 10th जनरेशन लॉन्च किया है. इन सभी मॉडल्स को इस साल के अंत से पहले भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा.
होंडा अपनी सिविक सिडान के जरिए मारुती सुजुकी और हुंडई को टक्कर देना चाहती है. इसलिए कंपनी की ओर से सिविक सिडान के एंटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं. इसके अलावा नई होंडा कारों में बोल्ड कैरेक्टर, स्पोर्ट्स लुक वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. हालांकि कंपनी की ओर से इन कारों की कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है. वैसे अभी इन कारों के बारे में कुछ जानकारियों का आना भी बाकी है.
बता दें कि ऑटो एक्सपो 2018 भारत में होने वाला सबसे बड़ा एक्सपो है. ऑटो एक्सपो में आने वाले 2, 3 साल में बाजार में पेश होने वाली गाड़ियों को लॉन्च किया जाता है. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में हो रहा ये 14 वां ऑटो एक्सपो है.