नयी दिल्ली: सरकार ने चीन से दूध और उसके उत्पादों के अलावा चॉकलेट के इंपोर्ट पर बैन की समय सीमा एक साल बढ़ाकर जून, 2018 कर दी है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (Foreign Trade Directorate) के एक नोटिफिकेशन में कहा गया है, "चीन से दूध और उससे बनी चीज़ों (चॉकलेट, कैंडी और कनफेक्शनरी) के इंपोर्ट पर बैन की समय सीम एक साल बढ़ाकर 23 जून, 2018 कर दी गई है."


खाद्य नियामक (Food Regulator) FASSI ने सरकार से इस बैन को बढ़ाने की सिफारिश की थी. सबसे पहले यह बैन सितंबर, 2008 में लगाया गया था. उसके बाद से समय-समय पर इसे आगे बढ़ाया गया.