Bangalore Car Accident: कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर से एक दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. दरअसल, एक महिला स्कूटी से जा रही थी, तभी सड़क के किनारे खड़ी एक कार का अचानक से दरवाजा खुला और स्कूटी सवार महिला कार के दरवाजे से टकरा कर बीच सड़क पर जा गिरी. इसके बाद पीछे से आ रही एक दूसरी कार ने महिला के ऊपर चढ़ा दी. आनन-फानन में लोग स्कूटी महिला को बचाने के लिए दौड़े. यह घटना पिछले महीने की बताई जा रही है.
इस एक्सीडेंट का वीडियो शेयर करते हुए कर्नाटक राज्य सड़क सुरक्षा प्राधिकरण के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट करके जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया, "सार्वजनिक सड़क पर अपनी कार का दरवाजा खोलने से पहले, इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने के लिए पीछे से आने वाले वाहनों के लिए साइड या रियर व्यू मिरर में जांच जरूर करें. याद रखें और सावधान रहें."
बिना पीछे देखे कार का गेट खोल
जारी किए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे एक एसयूवी कार खड़ी है. कार सवार बिना देखे कार का गेट खोल देता है, तभी पीछे से आ रही स्कूटी सवार महिला का कार वाले की एक गलती के कारण एक्सीडेंट हो जाता है. स्कूटी सवार महिला सड़क पर गिर जाती है, कुछ सेकंड के भीतर ही पीछे से एक तेज रफ्तार कार महिला के उपर चढ़ जाती है. वीडियों में साफ दिख रहा है कि भले ही कार सवार ने कार रोक दी, लेकिन कार महिला के ऊपर चढ़ जाती है. वहीं इसके बाद आसपास के लोग महिला को बचाने के लिए भागते हैं.
यह घटना 24 सितंबर की बताई जा रही है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. एक्सीडेंट वीडियो लोग 56,600 बार देख चुके हैं. कमेंट में ज्यादातर लोगों ने ट्रैफिक पुलिस और गड्ढों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के बीचों-बीच बने गड्ढे को पार करने से बचने के लिए चालक साइड से होकर गुजरते हैं.
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि महिला को कितनी चोटें आई हैं, वहीं एसयूवी कार कार के मालिक के खिलाफ कोई पुलिस कार्रवाई की गई है इसकी भी जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़े: