बंगाली एक्ट्रेस Srabanti Chatterjee ने छोड़ा BJP का दामन, पार्टी बोली- जाने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क
Srabanti Chatterjee News: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने वाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने गुरुवार को पार्टी छोड़ दी.
![बंगाली एक्ट्रेस Srabanti Chatterjee ने छोड़ा BJP का दामन, पार्टी बोली- जाने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क Bengali actor Srabanti Chatterjee quits BJP, here's what TMC said बंगाली एक्ट्रेस Srabanti Chatterjee ने छोड़ा BJP का दामन, पार्टी बोली- जाने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/11/f5c54004e1fd5beedd4da0a6b18c3bfa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Srabanti Chatterjee quits BJP: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने वाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने गुरुवार को पार्टी छोड़ दी. वह राज्य विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार पार्थ चटर्जी के खिलाफ मैदान में उतरी थीं, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अभिनेत्री ने 'पश्चिम बंगाल के लिए काम करने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गंभीर नहीं होने' का हवाला देते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की.
जोरदार प्रचार के बाद भी राज्य में ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल करने में उसकी विफलता के बाद से ही चटर्जी (34) भाजपा से दूरी बना कर रह रही थीं. चटर्जी ने ट्वीट किया, 'पिछला चुनाव मैंने जिस पार्टी के टिकट पर लड़ा था, उससे मैं अपना संबंध खत्म कर रही हूं. पश्चिम बंगाल के मुद्दे को आगे बढ़ाने में पार्टी की पहल और गंभीरता की कमी मेरे इस फैसले की वजह है.'
भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने अभिनेत्री के पार्टी छोड़ने के निर्णय को ज्यादा तवज्जो नहीं दी तो वहीं तृणमूल ने कहा कि अगर वह पार्टी में शामिल होना चाहती हैं तो इस पर विचार किया जाएगा. भाजपा प्रदेश प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वह चुनाव के बाद पार्टी के साथ थीं भी या नहीं. इसका पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.'
मजूमदार के ही बयान को दोहराते हुए भाजपा नेता तथागत रॉय ने कहा कि यह अच्छा ही हुआ. भाजपा को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली हार के लिए रॉय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते रहे हैं. रॉय ने वैसे लोगों को पार्टी में शामिल करने की आलोचना की थी, जिनका कोई राजनीतिक आधार नहीं है और खास तौर पर वे मनोरंजन की दुनिया से आते हैं. उन्होंने पार्टी के विश्वसनीय कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने की भी निंदा की थी. मेघालय और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल ने कहा, 'अच्छा ही हुआ कि मुक्ति मिली. मुझे याद नहीं है कि उन्होंने पार्टी में कुछ योगदान भी दिया हो.'
Some Srabanti Chatterjee,said to be an actress,with no connection ever to BJP or its ideology,was inducted into the party,given a ticket,oodles of money. Lost the election,lay low,now left the party.
— Tathagata Roy (@tathagata2) November 11, 2021
I don't understand why everyone is so excited about it? Is it because pic.twitter.com/Mb1RI0duV3
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया, 'उनके पार्टी छोड़ने के फैसले से संगठन में जो खालीपन आया है, उसे भरा नहीं जा सकता.' कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की करीबी रहीं चटर्जी इस साल मार्च में भाजपा में शामिल हो गई थीं. वह पार्थ चटर्जी से 50,000 से ज्यादा मतों से हारी थीं.
उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा, 'अगर वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल होना और (मुख्यमंत्री) ममता बनर्जी की विकास पहल का हिस्सा बनना चाहती हैं तो हम इस पर विचार करेंगे.' तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल ने दावा किया कि कोई भी समझदार व्यक्ति लंबे समय तक भाजपा में नहीं रह सकता. पार्टी सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने कहा, 'मैं श्राबंती को शुभकामनाएं देती हूं. वह फिल्म उद्योग में मेरी सहकर्मी हैं. यह उनका फैसला है और मैं इसका स्वागत करती हूं.'
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)