Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज (11 अक्टूबर) कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के हर्तिकोटे गांव से 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की. यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से हुई थी और अब तक 867 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है. यात्रा कुल 12 राज्यों से होकर गुजरेगी और जम्मू-कश्मीर में 150 वें दिन खत्म होगी. 


इस बीच तेलंगाना कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद मल्लू रवि ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए हमला किया है. मल्लू रवि ने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा देश में एक बार फिर संविधान और लोकतंत्र को वापस लेकर आएगी. संविधान और लोकतंत्र की एक बार फिर वापसी होगी, दोनों ही चीजें इस समय केंद्र की मोदी सरकार और तेलंगाना की टीआरएस सरकार से खतरे में है."


केंद्र के रवैये में कोई बदलाव नहीं 
मल्लू रवि ने कहा, अभिव्यक्ति की आजादी और सरकार से सवाल करने की आजादी नहीं है. राहुल गांधी संसद में इस मुद्दे को उठाया था, क्योंकि केंद्र सरकार और राज्य की टीआरएस सरकार के रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है. इसलिए रहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है.  






23 अक्टूबर तेलंगाना में होगी यात्रा
कांग्रेस नेता ने बताया, राहुल गांधी की यात्रा तमिलनाडु, केरल में पूरी हो गई है और अब कर्नाटक में प्रवेश किया 23 अक्टूबर की सुबह यात्रा कृष्णा ब्रिज पर तेलंगाना में प्रवेश करेगी. इसके दो दिन के बाद 26 अक्टूबर से यात्रा एक बार फिर से शुरू होगी. 


वहीं सोमवार को कर्नाटक के हिरियूर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और संघ पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा बीजेपी-आरएसएस की ओर से फैलाई जा रही नफरत, हिंसा से लड़ने के लिए है. यह बीपेजी को संदेश है कि भारत का बंटवारा नहीं होगा, भारत एक होकर खड़ा रहेगा. इस यात्रा में वह संदेश साफ दिखाई दे रहा है. यात्रा में कोई हिंसा, नफरत नहीं है.'


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई, सीएम भूपेश बघेल के करीबी अफसरों के ठिकानों पर रेड