Bigg Boss 14: लड़ाई के बाद सद्धार्थ शुक्ला से घर में ये काम कराती नजर आई गौहर खान, यहां देखिए वीडियो
वूट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट एक क्लिप शेयर की गई है. इसमें सिद्धार्थ शुक्ला गार्डन एरिया में शीर्षासन करने की कोशिश कर रहे हैं और गौहर खान मदद करती हुई दिखाई दे रही हैं.
बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 14 के हाउस में तूफानी सीनियर के रूप में एंट्री ली है. अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग वाले एक्टर शुक्ला केवल 2 सप्ताह बिग बॉस के घर में रहेंगे, लेकिन वहां पर उनकी हरकतों की चर्चा शुरू हो गई है. कुछ दिन पहले भी वे पजामा सूट और चप्पल में वर्कआउट करते हुये चर्चा में रहे थे.
सिद्धार्थ अब फिर नई हरकत से फैन्स के बीच चर्चा में आने वाले हैं. वूट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी एक छोटी सी क्लिप को शेयर किया गया है जिसमें वे गार्डन एरिया में शीर्षासन (हेडस्टैंड योग) करने की कोशिश कर रहे हैं. यह भी दिलचस्प है कि इसमें उनकी कंपीटिटर गौहर खान मदद करती हुई दिखाई दे रहीं हैं.
इस क्लिप में हम गौहर को शुक्ला को शीर्षासन करने में मदद करते हुए तो देखते ही हैं. इसके बाद रुबीना दिलैक भी मदद करने के लिए आती दिख रही हैं. बिग बॉस 14 होने से पहले गौहर और सिद्धार्थ लॉगरहेड्स में थे. हाउस में एंटर करने से पहले भी वे शो के हॉस्ट सलमान खान के सामने लड़ाई करते नजर आये थे.
वहीं, दूसरी ओर कुछ दिनों पहले सिद्धार्थ शुक्ला और हाउस की लेडीज के एक प्रोमो के बाद सोशल मीडिया पर # बायकॉटबीबी 14 ट्रेंड कर रहा था. प्रोमो के बाद ट्विटर पर यूजर्स ने 'अश्लीलता' दिखाने का आरोप लगाया था जिसके बाद # बायकॉटबीबी 14 को टॉप ट्रेंड में रहा.
यह भी पढ़ें- दिलीप कुमार-सायरा बानो इस गम के चलते कल नहीं मनाएंगे शादी की सालगिरह, 54 साल को होने जा रहा रिश्ता
Laxmmi Bomb के ट्रेलर पर वरुण धवण, कृति सेनन सहित इन सेलेब्स ने दिया ऐसा रिएक्शन