Bigg Boss 16: शालीन ने सौंदर्या के नहाते हुए खोला बाथरूम का दरवाजा! फिर हुआ कुछ ऐसा
Bigg Boss 16: पिछले एपिसोड में सौंदर्या जिस बाथरूम में नहा रही थी उसका दरवाजा शालीन भनोट ने खोला. जिसके बाद से बिग बॉस के घर में हल्ला हो गया.
![Bigg Boss 16: शालीन ने सौंदर्या के नहाते हुए खोला बाथरूम का दरवाजा! फिर हुआ कुछ ऐसा Bigg boss 16 Soundarya was taking bath and Shalin Bhanot mistakenly opened the bathroom door Bigg Boss 16: शालीन ने सौंदर्या के नहाते हुए खोला बाथरूम का दरवाजा! फिर हुआ कुछ ऐसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/42a676f1d7942bb173ad4604398bcfce1670480329106398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 16: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) के पिछले एपिसोड में एक्ट्रेस और मॉडल सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) और टीवी एक्टर शालीन भनोट (Shalin Bhanot)के बीच ऊप्स मोमेंट हो गया. जब कंटेस्टेंट सौंदर्या शर्मा बाथरूम में नहा रही थीं लेकिन उसे पता नहीं चला कि वह दरवाजा बंद करना भूल गई हैं, तभी शालीन भनोट गलती से उसी बाथरूम के पास पहुंच गए.
सौंदर्या के बाथरूम का दरवाजा खोला
आपको बता दें की, सौंदर्या (Soundarya)जिस बाथरूम में नहा रही थी , उसका दरवाजा बंद नहीं किया था और शालीन भनोट को भी नहाना था और उन्होंने उसी बाथरूम का दरवाजा गलती से खोल दिया. शालीन को देख सौंदर्या ने पूछा कि वहां कौन है....? उसके बाद जब सोंदर्या को पता चला कि,शालीन बाथरूम का दरवाजा खोला था, तो एक्ट्रेस उनसे पूछती हैं कि, शालीन आपने कुछ देखा तो नहीं..?
सौंदर्या ने पूछा आपने कुछ देखा तो नहीं
जिसके बाद सौंदर्या की आवाज सुनकर शालीन (Shalin) थोड़ा सहम सा जाते हैं और फिर जवाब दिया कि, "नहीं मैंने कुछ नहीं देखा और मैं जानबूझ कर ऐसा नहीं किया उसके बाद माफी मांगते हैं." शालीन ने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह से अनजाने में हुआ है, फिर यही बात शालीन बाहर आकर टीना को बताते है. वहां मौजूद शिव ठाकरे (Shiv Thakare) इस बात को सुनकर शालीन को सलाह देते हैं कि तुमको 'सॉरी' कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि गलती सौंदर्या की है क्योंकि उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद नहीं किया था."
शिव ने गाया गाना
जैसे ही सौंदर्या नहा कर बाथरूम से आती है उसेक बाद शिव ने सौंदर्या को इस बारे में चिढ़ाया और 'कुंडी' वाले मामला के बारे में पूछा. जिसके बाद उन्होंने कहा प्लीज उस बारे में मत पूछो. वहीं शिव (Shiv) यही नहीं रूकते दिखते है वो अपने मंडली में बैठकर ये सारी बात कहते हुए कुंडी मत खटकाओ राजा सिध्दा अंदर आओ राजा वाले गाना गाने लगते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)