पटना: बिहार में बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिनों तक अलग रखने के लिए बने कुछ क्वॉरंटीन सेंटर में सुविधा को लेकर भले ही सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि इन केंद्रों के कारण कोरोना पर लगाम लगाने में मदद मिली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 जिलों के 20 ब्लॉक क्वॉरंटीन सेंटरों का लगातार जायजा ले रहे हैं. यहां शौचालय, पीने का पानी, किचन, स्नान करने की जगह, लोगों के रहने का कमरा, साफ-सफाई समेत तमाम व्यवस्थाएं मुख्यमंत्री वीडियो कैमरे के जरिए नजर बनाए हुए हैं.

अभी शुक्रवार को प्रवासी मजदूरों को लेकर कुल 110 ट्रेनें आई, जिनमें 1 लाख 81 हजार 500 लोग सवार थे. शनिवार को 118 ट्रेनें शेड्यूल हैं, जिससे 1 लाख 93 हजार 400 लोग ट्रेवल करेंगे. काफी बड़ी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं.

बिहार में कोरोना टेस्टिंग कैपेसिटी बढ़ी
बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 58,905 सैंपल्स की जांच की गयी है. जिसमें कोविड-19 के 2105 पॉजिटिव मामले मिले हैं. इस तरह 3.57 फीसदी केस पॉजिटिव पाए गए. बाहर से आने वाले प्रवासियों की संख्या काफी बढ़ी है, जिसको ध्यान में रखते हुए टेस्टिंग क्षमता बढ़ायी गयी है. पिछले 24 घंटे में कुल 36 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और अब तक 629 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 11 की मृत्यु हुई है.

कल 2,920 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें 322 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. इस प्रकार बिहार में फिलहाल कोरोना के 1485 एक्टिव मामले हैं. 3 मई के बाद 1184 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें दिल्ली से 333, महाराष्ट्र से 293 और गुजरात से 212 सहित अन्य राज्यों से बिहार आए प्रवासी शामिल हैं.

11 हजार क्वॉरंटीन सेंटर में 9 लाख लोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के 11218 क्वॉरंटीन सेंटर में करीब नौ लाख लोग रह रहे हैं. ये आंकड़ा शुक्रवार तक का है. इन सेंटर पर सभी को बर्तन, कपड़ा, मच्छरदानी, मग, बाल्टी, पर्सनल इस्तेमाल का सामान जैसे टूथ पेस्ट, ब्रश, तेल, कंघी, आईना और साथ में दरी भी दिया गया है. इन सभी के खाते में एक हजार रुपये भी दिए गए हैं. जब इनका 14 दिन का क्वॉरंटीन खत्म हो जाएगा तो राज्य सरकार की ओर से इन्हें रेल टिकट का पैसा और साथ में पांच सौ रुपये भी दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

देश में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 6654 नए मामले सामने आए, अबतक 3720 लोगों की मौत

कांग्रेस ने रिलीज की राहुल गांधी की मजदूरों से मुलाकात पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री, प्रवासियों का दिखा दर्द