पटना: देश में इस दिनों लॉकडाउन जारी है. इसी बीच पटना में हिमाचल प्रदेश से आई लड़की की शादी हुई. दुल्हन हिमाचल प्रदेश से पटना अपने होने वाले पति के साथ कपड़े खरीदने आई थी. लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी शादी लॉकडाउन के दौरान होगी.


दूल्हा बने अभिनव ने बताया, "आज शादी संपन्न हुई और बिल्कुल ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए शादी हुई है. जो परिवार के लोग हैं जो साथ में ही रह रहे हैं वही शादी में मौजूद रहे. ऐसा कोई भी नहीं है जो बाहर से हो. जहां तक दुल्हन की बात है तो ये हमारे साथ मार्च में ही आ गई थी लॉकडाउन से पहले ही. हमारे शादी का प्लान मई  का था लेकिन जब कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में लोगों को पता चला तो लगा कि ये लॉकडाउन काफी लंबे समय तक रहेगा.''


दूल्हे ने कहा कि हमारे अपार्टमेंट में केयर टेकर हैं जो पंडित भी हैं उन्हीं को बुलाकर शादी संपन्न कराई गई. ज्योति ने कहा कि अच्छा लग रहा है. लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए शादी हुई है. थोड़ा बुरा तो लगता है कि परिवार साथ नहीं है लेकिन यहां पर दूसरी फैमिली बन चुकी है.


दूल्हे की मां प्रमिला सिंह ने कहा की अरमान तो बहुत था बड़े स्तर पर शादी करने का लेकिन लॉकडाउन के चलते हो नहीं पाई. दूल्हे के पिता ने कहा कि सगे संबंधियों के नहीं आने से अच्छा महसूस तो नहीं हो रहा है लेकिन फिर भी बहुत खुश हैं. वीडियो कॉल के जरिए रिश्तेदारों ने शादी में भाग लिया.


ये भी पढ़ें-


इंदौर: लॉकडाउन के दौरान पोर्शे कार में शख्स को राइड करना पड़ा महंगा, जवान ने लगवाई उठक-बैठक


मौसम अपडेट: दिल्ली समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश, मौसम हुआ खुशनुमा