पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार एम्बुलेंस नहीं मिलने से जहानाबाद में बच्चे की हुई मौत पर काफी सख्त दिखे. उन्होंने आज अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सभी को एम्बुलेंस की सुविधा देने का सख्त निर्देश भी दिया. नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की गहन समीक्षा की.मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जिला अस्पतालों एवं अनुमंडलीय अस्पतालों का सामान्य मरीजों का उपचार शुरु किया जाए. सबसे पहले आपातकालीन सेवा और महिलाओं के डिलीवरी काम शुरु कराया जाए. साथ ही ओपीडी सेवा भी प्रारंभ की जाए, ताकि अन्य मरीजों के उपचार में कोई दिक्कत न हो.


मुख्यमंत्री ने एबुलेंस सेवाओं को लेकर भी सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने कोविड 19 के साथ ही अन्य मरीजों क लिए भी एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा है. उन्होंने कहा कि निजी एंबुलेंस को भी पर्याप्त ट्रनिंग देकर उपयोग में लाया जाए.जिला और अनुमंडल अस्पतालों में नियमों का पालन हो. पीपीई, मास्क, ग्लब्स उपलब्ध हो, इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.


सभी निजी अस्पताल सामान्य मरीजों का इलाज शुरू करें.जो भी लोग राज्य में बाहर से आए हैं उनकी गहन स्क्रीनिंग करायी जाए ताकि कोई संदिग्ध मरीज न छूटें. स्वास्थ्य विभाग में एक विंग बनाया जाए जो अस्पतालों को बनाने में सहयोग करे. लॉकडाउन का पूरी तत्परता से अनुपालन का निर्देश भी जारी किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों की सघन जांच की भी निर्देश दिया.


Coronavirus: मध्य रेल की 'रेलवे परिवार देख-रेख मुहिम' में अब तक शामिल हुए 2 लाख लोग


Coronavirus: फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बड़ी बेटी एक्टर जोया मोरानी ने भी दी कोरोना को मात, अस्पताल से पहुंचीं घर