पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के क्वॉरन्टीन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान नीतीश को कई लोगों ने ईद की अग्रिम मुबारकबाद दी. वहीं कुछ लोगों ने ट्रेन से वापस लाने के लिए उनको शुक्रिया कहा. बिहार के दस जिलों के बीस प्रखंडों के क्वॉरन्टीन सेंटर का हाल नीतीश कुमार ने कैमरे से जाना. इसको लेकर सीएम ऑफिस से प्रेस रिलीज जारी हुई.


1. मुजफ्फरपुर जिला (महिला कॉलेज, बेला) मुख्यमंत्री- कहां चली गयी थीं ?


प्रवासी महिला- मुंबई गई थी बेटी को देखने.


मुख्यमंत्री- यहां रहने में कोई दिक्कत तो नहीं है ना?


प्रवासी महिला- नहीं, यहां किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. आपने ट्रेन के माध्यम से बुलाया, इसके लिये तहे दिल से शुक्रिया.


2. वैशाली (महिला कॉलेज, हाजीपुर)


मुख्यमंत्री- कहां चले गये थे और वहां क्या करते थे ?


प्रवासी श्रमिक- दिल्ली, वहां वेल्डिंग करने का काम करते थे.


मुख्यमंत्री- यहां कब आए?


प्रवासी श्रमिक- 17 मई को आए थे.


मुख्यमंत्री- बहुत अच्छी बात है, बिहार में ही रहिये और यही रहकर काम कीजिए.


प्रवासी श्रमिक- सर, काम मिलेगा तो यहीं रहकर अब काम करेंगे.


मुख्यमंत्री- यहां बहुत जरूरत है और काम भी मिलेगा.


3. समस्तीपुर (एलकेवीडी कॉलेज, ताजपुर)


मुख्यमंत्री- कहां चले गए थे ?


प्रवासी श्रमिक- मुंबई चले गए थे.


मुख्यमंत्री- वहां क्या करते थे ?


प्रवासी श्रमिक- वहां पर सिलाई का काम करते थे. मुख्यमंत्री- यहां पर किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है ना?


प्रवासी श्रमिक- कोई दिक्कत नहीं है, अब हम यहीं पर रहकर काम करेंगे मुख्यमंत्री- 14 दिन के बाद घर चले जाइएगा, घबराने की जरूरत नहीं है.


4. सारण (चैनपुर मध्य विद्यालय)


मुख्यमंत्री- कहां चले गये थे?


प्रवासी श्रमिक- श्री इन्द्र कुमार माॅझी ने कहा मुंबई.


मुख्यमंत्री- मुंबई में क्या करते थे ?


प्रवासी श्रमिक- वहां वेल्डिंग का काम करते थे.


मुख्यमंत्री- इस सेंटर पर कैसा महसूस कर रहे हैं ?


प्रवासी श्रमिक- बहुत अच्छा लग रहा है, यहां आकर जान में जान आयी है.


5 गोपालगंज (भोला प्रसाद सिंह कॉलेज, भोरे)


मुख्यमंत्री- कहां चले गये थे ?


प्रवासी श्रमिक- मुंबई


मुख्यमंत्री- वहां क्या काम करते थे ?


प्रवासी श्रमिक- वहां सेंटरिंग का काम करते थे


मुख्यमंत्री- यहां कैसा लग रहा है ?


प्रवासी श्रमिक- यहां आकर बहुत खुशी हो रही है, यहां लाने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद सर.


मुख्यमंत्री- अब आगे के लिए क्या सोचा हैं?


प्रवासी श्रमिक- अब, हम यहीं रहकर काम करेंगे.


6. अररिया (एमएस टेढ़ी मसहरी, फारबिसगंज)


मुख्यमंत्री- कहां चले गये थे ?


प्रवासी श्रमिक - चंडीगढ़ (हरियाणा)


मुख्यमंत्री- वहां क्या करते थे?


प्रवासी श्रमिक- वहां इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे.


मुख्यमंत्री- सेंटर पर कैसी व्यवस्था है?


प्रवासी श्रमिक- तीनों समय ठीक ढंग से भोजन मिलता है, किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.


मुख्यमंत्री- क्वॉरन्टीन अवधि समाप्त होने के बाद घर चले जाइएगा, घबराने की जरूरत नहीं है.


प्रवासी श्रमिक- जी, अब यहीं रहकर ही काम भी करुंगा.


7. किशनगंज (पोठिया केंद्र, किशनगंज)


मुख्यमंत्री- कहां से आए हैं?


प्रवासी श्रमिक- कर्नाटक के हुबली से.


मुख्यमंत्री- वहां क्या करते थे?


प्रवासी श्रमिक- कपड़ा फेरी का काम करते थे. मुख्यमंत्री- सेंटर पर भोजन की कैसी व्यवस्था है?


प्रवासी श्रमिक- बहुत बढ़िया, मेडिकल जांच के साथ-साथ सेंटर पर समय पर खाना और अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध गई हैं.


8. सहरसा (कन्या मध्य विद्यालय नौहट्टा)


मुख्यमंत्री- कहां से आए हैं ?


प्रवासी श्रमिक- मोहम्मद इकबाल ने बताया दिल्ली से.


मुख्यमंत्री- वहां क्या करते थे ?


प्रवासी श्रमिक-  वहां फास्ट फूड का दुकान चलाते थे.


मुख्यमंत्री- सेंटर पर कोई दिक्कत भी है?


प्रवासी श्रमिक-नहीं, केंद्र पर सारी सुविधाएं मिल रही हैं और आपको ईद मुबारक हो सर.


मुख्यमंत्री- आपको भी ईद मुबारक हो. 14 दिन ठीक से रहिए, यह आप लोगों के हित में है. उसके बाद घर चले जाइएगा.


9. पटना (अभियंत्रण महाविद्यालय, बख्तियारपुर)


मुख्यमंत्री- कहां से आये हैं ?


प्रवासी श्रमिक- भोला ने बताया भरौंच से आये हैं.


मुख्यमंत्री- वहां क्या करते थे ?


प्रवासी श्रमिक- वहां फर्नीचर बनाने का काम करते थे.


मुख्यमंत्री- सेंटर पर कोई दिक्कत भी है?


भोला ठाकुर- नहीं, केंद्र पर सारी सुविधाएं मिल रही हैं.


10. खगड़िया (जे0एन0के0पी0 केंद्र, दिल्ली)


मुख्यमंत्री- कहां चले गये थे ?


प्रवासी श्रमिक- दिल्ली चले गए थे.


मुख्यमंत्री- वहां क्या करते थे ?


प्रवासी श्रमिक- वहां टेलरिंग का काम करते थे.


ये भी पढ़ें-


25 मई की सुबह 4:30 बजे पहली फ्लाइट IGI एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी, पहले चरण में 2800 फ्लाइट्स होंगी


Coronavirus: महाराष्ट्र में नहीं थम रही संक्रमण फैलने की रफ्तार, शनिवार को 2600 से ज्यादा नए केस, 24 घंटे में 60 लोगों की मौत