बिहार: कोरोना वायरस से अब तक 38 की मौत, संक्रमितों की संख्या 6,662 तक पहुंची
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 307 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कुल मामले बढकर 6662 हो गये.
![बिहार: कोरोना वायरस से अब तक 38 की मौत, संक्रमितों की संख्या 6,662 तक पहुंची Bihar Coronavirus Toll Update: Total Numbers of cases reaches 6,662 बिहार: कोरोना वायरस से अब तक 38 की मौत, संक्रमितों की संख्या 6,662 तक पहुंची](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/27033727/bihar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 38 लोगों की मौत हो जाने के बीच सोमवार को इस वायरस से संक्रमितों की संख्या बढकर 6662 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढकर 38 हो गयी.
इस घातक बीमारी के कारण बेगूसराय, खगड़िया एवं वैशाली जिलों में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि भोजपुर दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, जहानाबाद, सीतामढी, सिवान एवं सारण में दो-दो लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 307 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कुल मामले बढकर 6662 हो गये.
पटना में अब तक इस बीमारी के 330 मामले सामने आए हैं, जबकि भागलपुर में 327, बेगूसराय में 308, मधुबनी में 304, खगड़िया में 293, रोहतास में 283, मुंगेर में 272, सिवान में 261, पूर्णिया में 242, कटिहार में 227 मामले सामने आए हैं. शेष मामले जहानाबाद, नवादा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, बांका, गोपालगंज, समस्तीपुर सहित अन्य जिलों से हैं.
बिहार में अब तक 1,27,126 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 4226 मरीज ठीक हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान ने दोनों भारतीय अधिकारियों को छोड़ा, अरेस्ट करने पर भारत ने जताई थी कड़ी आपत्ति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)