पटना: लालू प्रसाद यादव के 73वें जन्मदिन पर बिहार की सियासत तेज हो गई है. बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आरजेडी गरीबों की बात करती है, जमीन का ब्योरा नहीं देती. किन गरीबों की जमीन सत्ता की धौंस से लिखवाई इसका भी खुलासा करे. गरीबों के लिए बयान और ट्वीट के अलावा क्या किया, ये बताए. आरजेडी के नेता सिर्फ बयानबाजी करते हैं, इससे काम नहीं चलेगा. राजद और लालू प्रसाद को संपत्ति का खुलासा करना होगा. लालू परिवार के पास 73 से ज्यादा संपत्तियां हैं.
आरजेडी की तरफ से प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आज हमलोग इसे गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना रहे हैं, आरजेडी के सभी लोग 151 गरीब लोगों को भोजन कराएंगे.दूसरी ओर राजनीति का ऐसी घिनौनी करतूत, ऐसा संस्कार ओर चरित्र जो शायद ही किसी ने देखा हो. राजनीतिक विरोध तो चलते रहता है, राजनीति में विचारधारा की लड़ाई होती है लेकिन किसी जन्मदिन पर शादी विवाह में, किसी के सुख-दुख में सब एक दूसरे के साथ होते हैं बधाई देते हैं.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अब जेडीयू का ऐसा संस्कार आ गया और इतना खौफ है लालू जी का सत्ताधारी दलों में की उनके सवालों का जवाब ये नही दे पा रहे हैं, एक ही ट्वीट से पिछले चार पांच दिनों से बौखलाया हुआ है एनडीए, आपने तो जनादेश का चोरी किया है और पोस्टर भी चोरी छुपे ही लगा रहे हैं. हिम्मत है तो हमलोग के जैसे राजद प्रदेश कार्यालय के सामने 15 साल 55 घोटाले का लिस्ट जारी किया है और आप इतना भी नैतिक बल हिम्मत नहीं दिखा पा रहे हैं और अगर हिम्मत है तो अपने कार्यालय के सामने अधिकृत पोस्टर लगाइये.
उन्होंने कहा कि जनादेश की चोरी करने वाले लोगों को अब हिम्मत नहीं है नैतिक बल नहीं है, बिहार के12 करोड़ जनता का आशीर्वाद ही लालू जी की संपत्ति है और बिहार के 12 करोड़ जनता का दुआ का असर है कि बिहार में सबसे बड़े दल के रूप में लालू यादव की पार्टी है, पिछले तीन दशकों से लालू प्रसाद के इर्द गिर्द ही बिहार और देश की राजनीति घूमती रही है, सत्ता पक्ष के लोग लाख पोस्टर लगते रहे हैं.
बिहार: पीएम मोदी के पत्र के बहाने पटना की सड़कों पर निकले बीजेपी नेता, गिना रहे हैं सरकार की उपलब्धियां
COVID 19: लखनऊ में CM हेल्पलाइन दफ्तर में कोरोना की दस्तक, 9 कर्मचारी मिले पॉजिटिव